तार गिरा, 10 घंटे बिजली ठप

दक्षिणी शहर. अंधेरे में डूबा इलाका, परेशान रहे उपभोक्ता दक्षिणी शहर में 10 घंटे बिजली ठप रही. शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे से रात 12 बजे के बीच आधा-आधा घंटे के लिए दो बार आपूर्ति की गयी. इससे उपभोक्ताओं को कोई फर्क नहीं पड़ा. कमलनगर कॉलोनी, मिरजानहाट, सिकंदरपुर, हसनगंज, कलबगंज, वारसलीगंज समेत दर्जन भर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 1:50 AM

दक्षिणी शहर. अंधेरे में डूबा इलाका, परेशान रहे उपभोक्ता

दक्षिणी शहर में 10 घंटे बिजली ठप रही. शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे से रात 12 बजे के बीच आधा-आधा घंटे के लिए दो बार आपूर्ति की गयी. इससे उपभोक्ताओं को कोई फर्क नहीं पड़ा. कमलनगर कॉलोनी, मिरजानहाट, सिकंदरपुर, हसनगंज, कलबगंज, वारसलीगंज समेत दर्जन भर से अधिक मोहल्ले के लगभग डेढ़ लाख की आबादी को बिजली-पानी के लिए परेशान रहना पड़ा. शाम के बाद से आधी रात तक इलाका अंधेरे में डूबा रहा.
भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी ने बिना उपभोक्ताओं को सूचना दिये मीटर जांच के लिए विक्रमशिला फीडर को बंद रखा. इसके बाद जब-जब फीडर को चालू करने की पहल की, तब-तब कहीं न कहीं तार टूट कर गिरता रहा और बिजली बंद होती रही. लगभग 10 घंटे के दरम्यान दक्षिणी शहर में चार जगहों पर तार टूट कर गिरा. हर बार तार जोड़ कर आपूर्ति बहाल कराने में कंपनी को दो घंटे लगे. शाम के बाद दो जगहों पर तार टूट कर गिरा. महम्मदाबाद में तार टूट कर गिरने के बाद इसे जोड़ने में ढाई घंटे लगा. आपूर्ति बहाल हाेने के ठीक एक घंटे बाद हसनगंज में तार टूट कर गिरा. इसके बाद बिजली आधी रात तक ठप रही.
आज मध्य शहर को नहीं मिलेगी बिजली
सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र के पावर ट्रांसफॉर्मर के मेंटेनेंस को लेकर शनिवार को मध्य शहर की बिजली कटी रहेगी. सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक फ्रेंचाइजी कंपनी उक्त विद्युत उपकेंद्र को बंद रखने का फैसला लिया है. इससे भीखनपुर और घंटा घर दोनों फीडर से आपूर्ति नहीं हो सकेगी. दूसरी ओर एक ही लाइन पर टीटीसी विद्युत उपकेंद्र स्थापित रहने की वजह से इसकी भी बिजली बंद रहेेगी. खलीफाबाग, नयाबाजार व मशाकचक फीडर बंद रहेगा. फ्रेंचाइजी कंपनी अगर दोनों विद्युत उपकेंद्र की लाइन अलग कर दिया रहता, तो टीटीसी विद्युत उपकेंद्र के उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या नहीं रहती.

Next Article

Exit mobile version