भागलपुर के स्मार्ट सिटी बनने से नवगछिया को भी होगा लाभ

नवगछिया : भाजपा के राष्टÑीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन शुक्रवार को नवगछिया पहुंचे. उन्होंने भाजपा नेता दयाराम चौधरी के घर पहुंच कर उनकी माता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की. मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा की लहर है. असम और बंगाल में भी अब भाजपा की लहर है. श्री हुसैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 1:50 AM

नवगछिया : भाजपा के राष्टÑीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन शुक्रवार को नवगछिया पहुंचे. उन्होंने भाजपा नेता दयाराम चौधरी के घर पहुंच कर उनकी माता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की. मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा की लहर है. असम और बंगाल में भी अब भाजपा की लहर है.

श्री हुसैन ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ता जा रहा है. सरकार को इसकी तनिक भी फिक्र नहीं है. उन्होंने कहा कि भागलपुर शहर के समार्ट सिटी बनने के बाद नवगछिया को भी फायदा होगा. उन्होंने भागलपुर में समृति ईरानी के होेने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने की अपीलकार्यकर्ताओं से की. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा, दयाराम चौधरी, पुलकित सिंह, मानवाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अजीत कुमार, मुकेश राणा, जेम्स, मो नइम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version