11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवि दीनदयालपुर में प्रभार को लेकर गहराया विवाद

शाहकुंड : राजकीयकृत मध्य विद्यालय दीनदयालपुर में दो शिक्षकों के बीच प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद को लेकर विवाद गहरा गया है. दो शिक्षकों के बीच विवाद में पोषक क्षेत्र के ग्रामीण भी आमने-सामने हो गये हैं. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार केसरी हैं. इनपर राशि निकाल कर प्रधानाध्यापक कक्ष का निर्माण नहीं कराने का […]

शाहकुंड : राजकीयकृत मध्य विद्यालय दीनदयालपुर में दो शिक्षकों के बीच प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद को लेकर विवाद गहरा गया है. दो शिक्षकों के बीच विवाद में पोषक क्षेत्र के ग्रामीण भी आमने-सामने हो गये हैं. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार केसरी हैं. इनपर राशि निकाल कर प्रधानाध्यापक कक्ष का निर्माण नहीं कराने का आरोप है. इसे लेकर डीपीओ नसीम अहमद ने इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया है.

बीइओ ने आदेश के आलोक में 17 मई को प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार विद्यालय के कनीय शिक्षक अशोक कुमार को दे दिया था. 28 मई को केसरी को अविलंब प्रभार सौंपने एवं विद्यालय के खाता संचालन पर रोक लगाने का पत्र भी दिया गया था. इसके बावजूद केसरी पर विद्यालय के खाता से राशि निकासी करने का आरोप है.

पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने की बैठक : स्कूल में चल रहे विवाद के मद्देनजर पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने शुक्रवार को विद्यालय में बैठक की. बैठक में निर्णय लिया कि कक्ष का निर्माण होने तक प्रभारी प्रधानाध्यापक का काम पंकज केसरी ही करें. इधर पंकज केसरी ने कहा कि उन्हें बीइओ का पत्र नहीं मिला है. कक्ष का निर्माण जारी है.
कहते हैं बीइओ : बीइओ रत्नेश्वर मिश्र ने बताया कि कक्ष का निर्माण नहीं करने से विद्यालय का प्रभारी अशोक कुमार को बनाया गया है. विद्यालय के खाता संचालन पर रोक के बावजूद केसरी द्वारा बैंक से राशि की निकासी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें