कांवर यात्रा को लेकर पड़ाव संघ की बैठक आज
कहलगांव : कहलगांव के उत्तरवाहिनी गंगा तट से सावन में निकलने वाली ऐतिहासिक 107वीं कांवर यात्रा को लेकर रविवार को पड़ाव संघ की विशेष बैठक होगी. यात्रा से पूर्व की तैयारी, आय-व्यय, लगातार हर वर्ष बढ़ रहे कांवरियों को मिलने वाली सुविधा जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी.सूचना संघ के अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता […]
कहलगांव : कहलगांव के उत्तरवाहिनी गंगा तट से सावन में निकलने वाली ऐतिहासिक 107वीं कांवर यात्रा को लेकर रविवार को पड़ाव संघ की विशेष बैठक होगी. यात्रा से पूर्व की तैयारी, आय-व्यय, लगातार हर वर्ष बढ़ रहे कांवरियों को मिलने वाली सुविधा जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी.सूचना संघ के अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बैठक संघ के अध्यक्ष के निवास पर शाम में होगी.