15 तक गेट बदलें, नहीं तो कार्रवाई
एडीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षणप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव […]
एडीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण
शौचालय के बाहर गंदगी देख रेलवे अधिकारियों पर हुए गुस्सा
भोजनालय के एग्रीमेंट पेपर की जांच की, संचालक को दिये कई निर्देश
भागलपुर : एडीआरएम सुब्रत सरकार ने सोमवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान वे प्रथम श्रेणी पुरुष प्रतीक्षालय के शौचालय का दरवाजा बदला नहीं देख आइओडब्ल्यू के इंजीनियर पर भड़क गये. उन्होंने आइओडब्ल्यू के इंजीनियर ओमप्रकाश भगत को फटकार लगायी कि पिछली बार के निरीक्षण के दौरान ही दरवाजा बदलने कहा था, तो फिर लापरवाही क्यों बरती गयी? उन्होंने 15 जून तक शौचालय का दरवाजा बदलने का निर्देश दिया
आैर इस बार लापरवाही पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. महिला प्रतीक्षालय में कॉमर्शियल इस्पेक्टर राम कुमार की मौजूदगी में पुरुष बैठे मिले, जिनको बाहर किया गया. उन्होंने प्लेटफॉर्म एक स्थित सुलभ शौचालय की गंदगी देख उसकी नियमित सफाई करने का निर्देश दिया. एडीआरएम ने भोजनालय, आइआरसीटीसी फूड प्लाजा और राजकीय रेल थाने के शव गृह का भी निरक्षण किया. इसके बाद कोचिंग कांप्लेक्स के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आइओडब्ल्यू के इंजीनियर को 15 जून तक यार्ड जाने के लिए रास्ता का निर्माण कराने का निर्देश दिया.
एडीआरएम राजेंद्रनगर-साहेबगंज इंटरसिटी से भागलपुर पहुंचे थे और उनकी वापसी न्यू देहली-मालदा एक्सप्रेस से हुई. निरीक्षण के दौरान एडीआरम के साथ एरिया मैनेजर आलोक कुमार सिंह, स्टेशन सुपरिटेंडेंट आेंकार प्रसाद, मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा, सीनियर डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर डा सत्येंद्र कुमार आदि भी थे.