इशान को भाया भागलपुर का टर्फ विकेट

पहली बार स्कूली व दूसरी बार अंगिका कप खेलने भागलपुर आये इशान किशन भागलपुर : भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान इशान किशन को भागलपुर का टर्फ विकेट पसंद आया है. मुंबई के वानखड़े स्टेडियम जैसा यह विकेट है. इस विकेट पर खेलने में मजा आता है. पटना के टर्फ विकेट से भी अच्छा यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 6:59 AM

पहली बार स्कूली व दूसरी बार अंगिका कप खेलने भागलपुर आये इशान किशन

भागलपुर : भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान इशान किशन को भागलपुर का टर्फ विकेट पसंद आया है. मुंबई के वानखड़े स्टेडियम जैसा यह विकेट है. इस विकेट पर खेलने में मजा आता है. पटना के टर्फ विकेट से भी अच्छा यहां का विकेट है. इस विकेट पर क्रिकेट का बड़ा अायोजन होते रहना चाहिए. इशान स्कूली स्तर पर आयोजित होने वाले अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने के लिए भागलपुर पहली बार आया था.
अंगिका कप खेलने के लिए भागलपुर दूसरी बार भागलपुर पहुंचा था. इशान किशन ने बताया कि टर्फ विकेट यहां का बढ़िया है. इसका रखरखाव बेहतर तरह से करने की आवश्यकता है. मैदान के कुछ हिस्से थोड़ा उबड़-खाबड़ है. इसे समतल किये जाने की आवश्यकता है. स्टेडियम का देखभाल ठीक ढंग से किया जाये, तो यहां के विकेट वानखड़े स्टेडियम से कम नहीं है. उन्होंने बताया कि यहां के दर्शकों के बीच क्रिकेट खेल काफी लोकप्रिय है. इशान ने बताया कि अंगिका कप यहां के उभरते क्रिकेटरों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. मैच के माध्यम से क्रिकेटरों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version