धूप में बाल्टी व जार ले लाइन में लगे रहे लोग
भागलपुर : हर में दिन व दिन पेयजल संकट गहराता जा रहा है. कहीं बोरिंग खराब होने से, कहीं पाइप लाइन से गंदा पानी आने से, तो कहीं वाटर वर्क्स से पानी सप्लाइ बंद होने से. ऐसे में प्याऊ व अन्य जल स्रोत चापाकल व निजी बोरिंग से पानी लेने के लिए चिलचिलाती धूप में […]
भागलपुर : हर में दिन व दिन पेयजल संकट गहराता जा रहा है. कहीं बोरिंग खराब होने से, कहीं पाइप लाइन से गंदा पानी आने से, तो कहीं वाटर वर्क्स से पानी सप्लाइ बंद होने से. ऐसे में प्याऊ व अन्य जल स्रोत चापाकल व निजी बोरिंग से पानी लेने के लिए चिलचिलाती धूप में बाल्टी व जार लेकर लोग लाइन में लगे रहे.