17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरारी वाटर वर्क्स के डेढ़ सौ साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

बूढ़ानाथ से बरारी तक पेयजल के लिए हाहाकार भागलपुर : रारी वाटर वर्क्स सोमवार के दिन बंद रहने से बूढ़ानाथ से बरारी तक दर्जन से अधिक मोहल्ले में पेयजल के लिए हाहाकार मचा रहा. लोग इस भीषण गरमी में अपनी प्यास बुझाने के लिए आसपास के प्याऊ, स्टेट बोरिंग पर जाकर या निजी चापाकल व […]

बूढ़ानाथ से बरारी तक पेयजल के लिए हाहाकार

भागलपुर : रारी वाटर वर्क्स सोमवार के दिन बंद रहने से बूढ़ानाथ से बरारी तक दर्जन से अधिक मोहल्ले में पेयजल के लिए हाहाकार मचा रहा. लोग इस भीषण गरमी में अपनी प्यास बुझाने के लिए आसपास के प्याऊ, स्टेट बोरिंग पर जाकर या निजी चापाकल व बोरिंग वाले पड़ोसी के घर मिन्नत कर पानी का जुगाड़ कर रहे थे. इस समस्या से सबसे अधिक परेशानी बच्चों व महिलाओं को हो रही थी. इन मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पहले तो नल से गंदा व कीड़ायुक्त पानी निकल रहा था. अब वह भी पानी बंद होने से शाैचालय में जाने में भी समस्या हो गयी.
आदमपुर थाना का प्याऊ बना सहारा : जोगसर दिगंबर सरकार लेन वार्ड 21 महादलित टोला में बरारी वाटर वर्क्स से पानी सप्लाई बंद होने से कोहराम मचा था. मोहल्ले के दीपक दास, पंकज कुमार, गैबू दास, सुभाष दास, छट‍्टू देवी, सुशीला देवी, रिंकु देवी, वीणा देवी, गया देवी, हेमा देवी, चंदन दास आदि ने बताया कि पहले तो नल से गंदा व कीड़ायुक्त पानी आ रहा था. अब तो यह भी बंद है. हालत यह हो गया है कि सुबह खाने पीने के लिए पानी ढोकर लाये थे.
आदमपुर थाने के प्याऊ और बूढ़ानाथ स्टेट बोरिंग से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है. पंकज दास ने बताया कि बड़े लोग तो बूढ़ानाथ घाट में जाकर स्नान कर रहे हैं और कपड़ा धोकर ला रहे हैं. दीपक दास ने बताया कि थाना के प्याऊ पर पानी लेने या नहाने जाते हैं तो पुलिस कहता है कि यहां क्या है. डब्बा जरकीन में पानी भरो और चलते बनो. यहां नहाने नहीं दिया जायेगा. पानी के लिए इतना किल्लत है कि रात में बूढ़ा नाथ मोहल्ले में बोरिंग चालू होने पर पानी भरने के लिए दौड़ना पड़ता है. सुभाष दास आदि लोगों का कहना था कि हमलोगों को वर्षों से पानी का तकलीफ है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
खरीद कर पी रहे हैं पानी : वार्ड 22 के कोयला घाट शिवचंद्र बनर्जी लेन मोहल्ले में भी बरारी वाटर वर्क्स बंद होने से पानी के लिए हाहाकार मचा था. यहां के बुजुर्ग गोल्डन मिस्त्री, राम अवधेश व सुभाष झा ने बताया कि इधर दो सप्ताह से गंदा व कीड़ा वाला पानी निकल रहा था. इस कारण लोग पानी नहीं भर रहे थे. इधर तीन चार दिनों से वह सप्लाई नहीं हो रहा है. आज तो हद हो गयी है. नल से एक बूंद भी पानी नहीं टपका है. मजबूरी में लोग खाना नहीं खाकर 25 रुपया में जरकीन पानी खरीद कर पी रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें