38 में 43 िडग्री गरमी का एहसास उमस बढ़ी तो फेल हुए कूलर-पंखे
भागलपुर : दिन से बह रही दक्षिणी हवाओं ने उमस बढ़ा दी है. सोमवार को तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस था तो उमस 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास गरमी का एहसास करा रहा था. शाम पांच बजे 32 डिग्री सेल्सियस पर तापमान आ गया फिर भी रियल फील टेंपरेचर 43 डिग्री ही था. यहां तक सोमवार […]
भागलपुर : दिन से बह रही दक्षिणी हवाओं ने उमस बढ़ा दी है. सोमवार को तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस था तो उमस 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास गरमी का एहसास करा रहा था. शाम पांच बजे 32 डिग्री सेल्सियस पर तापमान आ गया फिर भी रियल फील टेंपरेचर 43 डिग्री ही था. यहां तक सोमवार की रात 10 बजे टेंपरेचर 31 डिग्री सेल्सियस था, बावजूद जबरदस्त उमस थी.
इसे कहते हैं रियल फील टेंपरेचर: तापमान मौसम विभाग मापता है तो उसमें वायुमंडल का तापमान होता है. लेकिन रियल फील टेंपरेचर, वह तापमान होता है जिस तापमान की गरमी या ठंडी लोगों को महसूस होती है.
इस तापमान में कमरे का तापमान, उमस व मकानों की तपिश आदि भी शामिल होती है. सोमवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस था. आर्द्रता 83 प्रतिशत था तो दिन भर पांच किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पूर्वी हवाएं चली. आज कल हो सकती है बारिश: मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी से बारिश के बादल चल दिया है. अगर ऐसा ही रहा तो मंगलवार एवं बुधवार को राहत की बौछारे पड़ सकती है.