भागलपुर: मकर संक्रांति को लेकर छुट्टी पर गये मजदूर दूसरे दिन गुरुवार को भी नहीं लौटे हैं. इससे पटल बाबू रोड में पीसीसी निर्माण कार्य नहीं हो सका है. निर्माण कार्य बुधवार से ही बंद है.
डीपीआरओ रवींद्र कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य 18 जनवरी से होगा. विभाग ने 14 दिन में सुपर मार्केट कॉम्प्लेक्स से बाजोरिया पेट्रोल पंप तक करीब 300 मीटर ही पीसीसी सड़क निर्माण करा सका है. विभाग को अभी कम से कम 100 से 150 मीटर बेस सड़क और 250 मीटर से अधिक पीसीसी सड़क निर्माण कराना है.