रानी चौबे, पीआर हेड, पैन इंडिया पार्षदों की चिंता,कहीं पानी न ले डूबे

अधिकतर वार्डों में पेयजल संकट से जूझ रहे हैं लोग भागलपुर : इन दिनों शहर के अधिकतर वार्डों में पेयजल संकट गहरा गया है. कहीं पैन इंडिया की लापरवाही, तो कहीं संसाधन की कमी से जलापूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. नगर निगम चुनाव में अब एक वर्ष भी बाकी नहीं है. पार्षदों में भय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 6:00 AM

अधिकतर वार्डों में पेयजल संकट से जूझ रहे हैं लोग

भागलपुर : इन दिनों शहर के अधिकतर वार्डों में पेयजल संकट गहरा गया है. कहीं पैन इंडिया की लापरवाही, तो कहीं संसाधन की कमी से जलापूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. नगर निगम चुनाव में अब एक वर्ष भी बाकी नहीं है. पार्षदों में भय है कि आगामी चुनाव में कहीं पानी उन्हें ले न डूबे.
जनता के बीच जाकर दिखा रहे अपनी सक्रियता. ज्यों-ज्यों चुनाव नजदीक आ रहा है, त्यों-त्यों पार्षदों की चिंता बढ़ती जा रही है. इसी चिंता के फलस्वरूप विभिन्न वार्डों के पार्षद जलापूर्ति मामले पर आंदोलन कर रहे हैं या जनता के बीच जाकर अपनी सहानुभूति जता रहे हैं. लोगों की मानें तो पानी में कीड़ा आना कोई नयी बात नहीं है,
लेकिन हाल के दिनों में पानी में कीड़ा कुछ अधिक ही आने लगा है. आदमपुर के दिनेश मंडल का कहना है कि बरसात शुरू होने पर पानी में कीड़ा आता था. अब भी आ रहा है. मुंदीचक के सोनू का कहना है कि सप्लाइ पानी में बराबर कीड़ा आता है. यह कोई नयी बात नहीं है.
पार्षदों की चिंता
वार्ड 21 के पार्षद संजय सिन्हा का कहना है कि मुख्यमंत्री ने घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाने की योजना भागलपुर में दी. इसी के तहत वुडको को सरकार की ओर से यह जिम्मेवारी सौंपी गयी. वुडको ने पैन इंडिया को कांट्रेक्ट पर यह काम सौंपा. हर वार्ड में आज पहले से स्थिति और बदतर हो गयी. इससे लग रहा है कि चुनाव के समय जनता को क्या जवाब दिया जायेगा. चूंकि जब यह योजना मिली थी, तो उन्हें लगा कि जनता से किये गये वादे जरूर पूरे होंगे. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम से लेकर विधानसभा तक आवाज बुलंद करते रहे हैं.
पैन इंडिया की कार्यशैली से अब हताश और निराश हो चुके हैं. नगर विधायक के साथ मिल कर जलापूर्ति के लिए प्रयासरत हैं. जनता से भी अपील है कि शुद्ध पानी के लिए आगे आयें और अपना अधिकार पायें. वार्ड 49 के पार्षद दीपक कुमार साह ने बताया कि पानी की समस्या हर वार्ड की है. अब एक वर्ष भी समय चुनाव में नहीं बचा है. जलापूर्ति का वादा पूरा होते नहीं दिख रहा है. वार्ड 45 के पार्षद सदानंद मोदी का कहना है कि पानी सिकंदरपुर पानी टंकी से गंदा पानी निकल रहा है. पैन इंडिया के अधिकारी से बात की था, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला.
पहले थोड़ा बहुत पानी मिलता भी था, अब तो और दिक्कत आ गयी है. जनता के हित में पैन इंडिया पर दबाव बनाया जा रहा है. समुचित जलापूर्ति नहीं होना चुनाव के लिए चिंतनीय है. वार्ड 44 की पार्षद गजाला परवीन ने बताया कि पन्ना मिल रोड में एक प्याऊ बनवाये हैं. पाइप लाइन बिछाने के लिए भी पैन इंडिया पर दबाव बना रहे हैं. चुनाव में एक साल भी नहीं बचे हैं, ऐसे में जनता के लिए चिंता होना स्वाभाविक है. हसनगंज रोड में पानी ही नहीं आ रहा है,
इसके लिए प्रयासरत हैं. वार्ड 17 के पार्षद प्रतिनिधि राजेश राय ने बताया कि चार साल में 30 बार मोटर जल चुका है. वार्ड में अधिकतर लोग आर्थिक रूप से पिछड़े हैं. ऐसे में बिना सरकारी व्यवस्था के पानी मिलना संभव नहीं है. चुनाव तक जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए प्रयासरत हैं.

Next Article

Exit mobile version