राजनीति से क्रिकेट को अलग रखें : सौरभ
भागलपुर : भारतीय क्रिकेट स्टार सौरभ तिवारी ने कहा कि क्रिकेट को खेल तक ही समित रहने दें. इस दिशा में राजनीति नहीं करें. प्रतियोगिता जब से शुरू हुई, काफी लोगों की शिकायत प्रतियोगिता को लेकर उन्हें मिल रही है. क्रिकेट की सेहत के लिए यह ठीक नहीं है. इससे दुख होता है. सौरभ तिवारी […]
भागलपुर : भारतीय क्रिकेट स्टार सौरभ तिवारी ने कहा कि क्रिकेट को खेल तक ही समित रहने दें. इस दिशा में राजनीति नहीं करें. प्रतियोगिता जब से शुरू हुई, काफी लोगों की शिकायत प्रतियोगिता को लेकर उन्हें मिल रही है. क्रिकेट की सेहत के लिए यह ठीक नहीं है. इससे दुख होता है. सौरभ तिवारी प्रेसवार्ता के दौरान मंगलवार को स्थानीय होटल में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार हो या फिर भागलपुर,
यहां के क्रिकेटर काफी ऊर्जावान हैं. सही दिशा व प्लेटफॉर्म मिलने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में संभावना है कि बिहार में रणजी क्रिकेट भी शुरू होंगे. सौरभ ने भागलपुर की जनता, खेल प्रेमी, आयोजन समिति व जिला प्रशासन से सहयोग मिलने पर बधाई दी है. खासकर विकेट तैयार कर रहे देवी शंकर और पूरी टीम का भी शुक्रिया अदा किया है.