भागलपुर : अंगिका कप टी-20 प्रतियोगिता में मंगलवार को सुबह खेले गये मुकाबले में सीएलडब्ल्यू चितरंजन टीम के खिलाड़ी तरुणजीत आचार्या के 53 गेंदों पर बनाये गये 101 रनों की बदौलत टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. उन्होंने सात छक्के व सात चौके लगाये.
उनको मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया. टॉस जीत कर शेखर ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चितरंजन की टीम ने निर्धारित 20ओवर में सात विकेट खोकर 177 रन का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में भूपेंद्र ने 29 गेंदों में 29 रन बनाये. इसमें शानदार तीन चौका भी शामिल है. भागलपुर की ओर से गेंदबाजी में फरहान व अविनाश ने दो-दो और विकास व भानु ने एक-एक विकेट चटकाये.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की पूरी टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी. राहुल ने 27, रितेश ने 13 व अजीत ने 11 रनों की पारी खेली. चितरंजन की ओर से कौशल कुमार व भुपेंद्र ने क्रमश: तीन-तीन विकेट चटकाये. अंपायरिंग की भूमिका मनोज गुप्ता व अभय गुप्ता ने निभायी. मैच स्कोरिंग धनंजय कुमार ने किया.