स्मार्ट सिटी. ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर प्रस्ताव तैयार, जल्द दिखेगी बदली व्यवस्था
Advertisement
रूटों के िलए आॅटो का रंग व कोड अलग
स्मार्ट सिटी. ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर प्रस्ताव तैयार, जल्द दिखेगी बदली व्यवस्था स्मार्ट सिटी में ट्रैफिक व्यवस्था को स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी को लेकर पुलिस विभाग से ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की बाबत प्रस्ताव मांगा है. इसको लेकर नगर निगम और पुलिस विभाग की बैठक […]
स्मार्ट सिटी में ट्रैफिक व्यवस्था को स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी को लेकर पुलिस विभाग से ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की बाबत प्रस्ताव मांगा है.
इसको लेकर नगर निगम और पुलिस विभाग की बैठक भी हो चुकी है. सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया है. नयी व्यवस्था के तहत शहर में ऑटो के लिए रूट तय किये जायेंगे. विभिन्न रूट पर चलने वाले ऑटो का रंग अलग होगा और उसके कोड भी अलग होंगे. प्रत्येक रूट पर चलने वाला ऑटो अलग रंग और कोड के रूप में जाना जायेगा. यानी एक रूट पर चलने वाला ऑटो दूसरे रूट पर नहीं जा सकेगा.
दूसरे रूट पर पकड़े गये ऑटो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
भागलपुर : नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी को लेकर पुलिस विभाग से ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की बाबत प्रस्ताव मांगा है. इसको लेकर नगर निगम और पुलिस विभाग की बैठक भी हो चुकी है.
ऑटो की संख्या भी तय की जायेगी
शहर के विभिन्न रूटों पर चलने वाले ऑटो की संख्या भी तय किये जाने का प्रस्ताव है. पहले तो पूरे शहर में ऑटो की संख्या तय होगी उसके बाद रूट वाइज ऑटो की संख्या तय की जायेगी. तय की गयी संख्या से ज्यादा ऑटो को परमिट ही नहीं दिया जायेगा. अगर किसी रूट पर आॅटो की संख्या उस रूट के लिए तय संख्या के बराबर है तो उस रूट पर नये ऑटो को चलाने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement