7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलमीनार से नहीं मिल रहा पानी, मचा हाहाकार

शाहकुंड : शाहकुंड प्रखंड के दरियापुर गांव में पांच वर्ष पूर्व निर्मित जलमीनार से इस वर्ष भी पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. वहीं मकंदपुर पंचायत के हरपुर गांव में लाखों की लागत से जलमीनार का निर्माण कार्य धीमा है. इन दोनों गांव की बड़ी आबादी इस भीषण गरमी में पानी की किल्लत से परेशान […]

शाहकुंड : शाहकुंड प्रखंड के दरियापुर गांव में पांच वर्ष पूर्व निर्मित जलमीनार से इस वर्ष भी पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. वहीं मकंदपुर पंचायत के हरपुर गांव में लाखों की लागत से जलमीनार का निर्माण कार्य धीमा है. इन दोनों गांव की बड़ी आबादी इस भीषण गरमी में पानी की किल्लत से परेशान हैं. दरियापुर में लाखों की लागत से बने जलमीनार से दरियापुर व आसपास के आधा दर्जन गांवों को जलापूर्ति होनी थी. लेकिन, यह वर्षों से शोभा की वस्तु बनी है. इस जलमीनार से पानी सप्लाई शुरू करने के प्रति पीएचइडी के पदाधिकारी उदासीन हैं.

हरपुर के ग्रामीणों को जलमीनार से नहीं मिल पायेगा पानी : हरपुर गांव में लाखों की लागत से मिनी जलमीनार का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. कार्य धीमा होने से इस वर्ष लोगों को इससे पानी नहीं मिल पायेगा. हरपुर गांव की आबादी करीब छह हजार है. सप्लाई शुरू करने के लिए पाइप बिछाने का काम महीनों पूर्व पूरा कर लिया गया है. बोरिंग से जनता नल द्वारा कभी-कभी एक दो घंटे आपूर्ति की जाती है.
इतनी बड़ी आबादी के लिए महज 18 जगहों पर जनता नल से पानी की सप्लाई की जाती है. ग्रामीण जनता नल से पर्याप्त पानी की आपूर्ति करने, कनेक्शन व जलमीनार से अविलंब पानी आपूर्ति कराने की मांग कर रहे हैं.
कहते हैं पीएचइडी के एसडीओ
पीएचइडी के एसडीओ पीके मिश्रा ने कहा कि हरपुर में जलमीनार से पानी सप्लाई शुरू करने में कम से कम तीन माह लगेंगे. वाटर कनेक्शन का काम शुरू कर पेयजल की समस्या दूर की जायेगी. दरियापुर में भी आपूर्ति ठीक होगी.
दरियापुर में जलमीनार से नहीं मिल रहा पर्यापत पानी
हरपुर में जलमीनार का काम धीमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें