नवगछिया में दो दावेदारों में टक्कर
नवगछिया के निवर्तमान प्रमुख मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह की मां गायत्री देवी प्रमुख पद की दावेदार हैं. गायत्री देवी के प्रतिनिधि सिंटू सिंह ने कहा कि उनका परिवार जनता का वर्षों से सेवा कर रहा है. इसलिए जनता की मांग है कि गायत्री देवी को ही प्रमुख बनाया जाये. इधर पकड़ा बासा के शैलेंद्र […]
नवगछिया के निवर्तमान प्रमुख मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह की मां गायत्री देवी प्रमुख पद की दावेदार हैं. गायत्री देवी के प्रतिनिधि सिंटू सिंह ने कहा कि उनका परिवार जनता का वर्षों से सेवा कर रहा है. इसलिए जनता की मांग है कि गायत्री देवी को ही प्रमुख बनाया जाये. इधर पकड़ा बासा के शैलेंद्र सिंह की पत्नी सुमित्रा देवी भी इस पद की दावेदार हैं. शैलेंद्र सिंह ने कहा कि धन बल के बिना उनकी पत्नी चुनाव लड़ेंगी. वह विकास के नाम पर सदस्यों का समर्थन मांग रहे हैं. नवगछिया में14 पंचायत समिति सदस्य हैं.
नवगछिया : बिहपुर में कई पंसस भूमिगत प्रखंड में प्रमुख व उपप्रमुख चुनाव को लेकर कई पंचायत समिति सदस्य भूमिगत हो गये हैं. कई पंसस ने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया है. प्रखंड में प्रमुख पद के दावेदारों में बिहपुर दक्षिण पंचायत से निर्वाचित रीमा देवी व बिहपुर मध्य से निर्वाचित कमर जहां परवीन के नाम सबसे अधिक चर्चा में हैं. इनके अलावा एक-दो और नामों की चर्चा है.
प्रखंड में प्रमुख पद महिला के लिए आरक्षित है. इसलिए दौड़ मंे शामिल पंसस के पति व अन्य परिजन सदस्यों को अपने पक्ष में करने में जुट गये हैं. अपने पक्ष में करने के लिए सदस्यों को ऑफर दिये जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार प्रत्येक सदस्य को तीन-तीन लाख रुपये या एक-एक टाटा नैनो कार व एक लाख रुपये नकद का ऑफर मिल रहा है.