एनटीपीसी में गेट पास नहीं मिलने पर मजदूरों ने किया काम बंद

कहलगांव : एनटीपीसी के ट्र्ैक हॉपर में कोयला अनलोड करने वाले लगभग सौ मजदूरों को बुधवार को संवेदक ने पास नहीं दिया, तो सभी मजदूरों ने काम करने से इनकार कर दिया. आम के बगीचे में सभी गोलबंद होने लगे. इसी बीच सीपीएम के संजीव कुमार पहंुचे और मजदूरों से बातचीत की. सूचना मिलने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 6:48 AM

कहलगांव : एनटीपीसी के ट्र्ैक हॉपर में कोयला अनलोड करने वाले लगभग सौ मजदूरों को बुधवार को संवेदक ने पास नहीं दिया, तो सभी मजदूरों ने काम करने से इनकार कर दिया. आम के बगीचे में सभी गोलबंद होने लगे. इसी बीच सीपीएम के संजीव कुमार पहंुचे और मजदूरों से बातचीत की. सूचना मिलने पर एनटीपीसी के महाप्रबंधक टी गोपालकृष्णा मौके पर पहुंचे और मजदूरों के प्रतिनिधियों से वार्ता की.

मजदूरों की ओर से सीपीआइ के संजीव कुमार, सुमन मंडल, चंदर गोस्वामी, श्रवण गोस्वामी ने वार्ता में भाग लिया. बताया गया कि गुरुवार तक सभी मजदूरों को स दे दिया जायेगा. इसके बाद मजदूरों ने इस शर्त के साथ काम शुरू किया कि अगर अगले दिन सभी को गेट पास नहीं मिला, तो चरणबद्व आंदोलन किया जायेगा. इधर एनटीपीसी प्रबंधन ने बताया कि मजदूरों के सारे मामले सुलझा लिये गये हैं. सभी मजदूर पुन: काम पर लौट आये हैं.

Next Article

Exit mobile version