टाउन हॉल में लोगों को संबोधित करेंगी स्मृति ईरानी

भागलपुर : केंद्र की मोदी सरकार के दो साल पूरा होने पर 14 जून को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी भागलपुर आ रही है. भागलपुर के टाउन हॉल में वह सरकार की दो साल के विकास की उपलब्धियों का बखान करेंगी. बारिश के मौसम को देख पार्टी ने टाउन हाॅल का ही चयन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 6:54 AM

भागलपुर : केंद्र की मोदी सरकार के दो साल पूरा होने पर 14 जून को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी भागलपुर आ रही है. भागलपुर के टाउन हॉल में वह सरकार की दो साल के विकास की उपलब्धियों का बखान करेंगी. बारिश के मौसम को देख पार्टी ने टाउन हाॅल का ही चयन किया है. वह 14 जून को दो बजे विमान से भागलपुर पहुंचेंगी व तीन बजे टाउन हॉल में सभा को संबोधित करेंगी. जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने बताया कि उनके आगमन की तैयारी चल रही है.

सभा में जिले के कार्यकर्ता भाग लेंगे.

स्मृति ईरानी के कार्यक्रम को लेकर बैठक : मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के 14 जून को भागलपुर आगमन को लेकर बुधवार को भागलपुर भाजपा महानगर सोेशल मीडिया की बैठक आशुतोष कुमार डिल्लु की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तैयारी व स्मृति ईरानी के कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. बैठक में धर्मेंद्र बबलू, ज्ञानू गुप्ता, इंदू भूषण झा, ई नीरज कुमार, अमित कुमार बंटी, राकेश ठाकुर, संदीप शर्मा पप्पी, प्रतीक कुमार बबलू सहित काफी संख्या में सोशल मीडिया टीम के सदस्य थे.
नगर भाजपा कमेटी चुनाव के समय भंग, ताे बैठक कैसी : मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के 14 जून को भागलपुर आगमन के पहले जिलाध्यक्ष अभय वर्मन के बयान पर भागलपुर भाजपा में खलबली मच गयी. बुधवार को जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने कहा कि महानगर भाजपा है ही कहां, जो इस तरह की बैठक हो रही है. कमेटी विधानसभा चुनाव के समय ही भंग हो गयी थी, जब महानगर अध्यक्ष विजय प्रसाद साह पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़े थे.
पार्टी ने उसे उसी समय निष्कासित कर दिया था, जिससे उसी समय महानगर कमेटी स्वत: भंग हो गयी. अब जो भी महानगर कमेटी के नाम से बैठक हो रही है वह अनधिकृत है. अभी जिला और महानगर कमेटी को मैं ही देख रहा हूं. पार्टी की 14 जून का कार्यक्रम है, उसकी तैयारी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version