22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं सुधरा िबजली-पानी तो आंदोलन

संगठनों ने पैन इंडिया व बीइडीसीपीएल को दी चेतावनी भागलपुर : गांधी शांति प्रतिष्ठान में गुरुवार को समन्वय समिति, जीपीएफ, बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की. बैठक में शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाली कंपनी पैन इंडिया की नाकामी पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने पेयजल संकट […]

संगठनों ने पैन इंडिया व बीइडीसीपीएल को दी चेतावनी

भागलपुर : गांधी शांति प्रतिष्ठान में गुरुवार को समन्वय समिति, जीपीएफ, बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की. बैठक में शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाली कंपनी पैन इंडिया की नाकामी पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने पेयजल संकट उत्पन्न होने के लिए पैन इंडिया को जिम्मेवार ठहराया. सामाजिक कार्यकर्ता श्री गुप्ता ने बताया कि कंपनी की उदासीनता व शिथिल कार्य प्रणाली का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है
पैन इंडिया व फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल के जवाबदेह नहीं होने से शहर की स्थिति नारकीय होती जा रही है. पानी के लिए हाहाकार मचा है. बिजली संकट पर धरना प्रदर्शन और डीएम के चेतावनी के बाद भी बीइडीसीपीएल अपनी आदतों में सुधार नहीं कर रही है. तिलकामांझी, बरारी, खंजरपुर, आदमपुर सहित कई इलाके में लो वोल्टेज की समस्या है. आधे घंटे पर बिजली कट रही है. लोगों का आक्रोश फूट रहा है.
पैन इंडिया और बीइडीसीपीएल अपनी कार्य प्रणाली में अविलंब सुधार करें, अन्यथा जनांदोलन शुरू किया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि पैन इंडिया की विफलता को लेकर डिप्टी मेयर डाॅ प्रीति शेखर के द्वारा 13 जून को घोषित अनशन का सामाजिक संगठन समर्थन करता है. बैठक में डॉ दीपक कुमार दिनकर, संजय कुमार, रमेश कुमार, कौशल किशोर, वासुदेव, जवाहर प्रसाद व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें