गली-नाली पक्कीकरण को लेकर नगर निकाय क्षेत्र में होंगे सर्वे
भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि नगर निकाय क्षेत्र में 15 से 21 जून के बीच होने वाले गली-नाली पक्कीकरण को लेकर सर्वे होगा. सर्वे में प्रत्येक 150 घर पर एक सर्वेयर लगाया जायेगा. जिला प्रशासन नगर निगम और नगर परिषद क्षेत्र में सर्वेयर देगा. सर्वे में विकास मित्र, टोला सेवक की प्रतिनियुक्ति […]
भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि नगर निकाय क्षेत्र में 15 से 21 जून के बीच होने वाले गली-नाली पक्कीकरण को लेकर सर्वे होगा. सर्वे में प्रत्येक 150 घर पर एक सर्वेयर लगाया जायेगा. जिला प्रशासन नगर निगम और नगर परिषद क्षेत्र में सर्वेयर देगा. सर्वे में विकास मित्र, टोला सेवक की प्रतिनियुक्ति होगी.
वे गुरुवार को डीआरडीए सभागार में मुख्यमंत्री के निर्देश की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सर्वे खत्म होने पर कच्ची गली व नालाें का आकलन हो जायेगा. बिहार शताब्दी नलकूप योजना के बारे में डीएम ने कहा कि 3500 आवेदन के बदले प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 345 आवेदन स्वीकृत किये हैं. उन्होंने बिजली को लेकर एसबीपीडीसीएल और फ्रेंचाइजी कंपनी को बगैर कनेक्शन वाले घरों का सर्वे करने के निर्देश दिये.
मौके पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार, एडीएम(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. डीएम ने कहा कि एक्साइज एक्ट के दर्ज मामले में स्पीडी ट्रायल चलाये जायें, जिससे जल्द से जल्द निबटारा हो सके. अभी तक पुलिस और उत्पाद विभाग ने 86 मामले दर्ज हुए हैं,
इसमें 12 को जमानत मिली है. डीएम ने 15 जून के सीएम नीतीश कुमार के दौरे को लेकर भी कार्ययोजना पर चर्चा की. डीएम ने कहा कि 15 जून को मुख्यमंत्री तपोवन प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में जेपी की मूर्ति के अनावरण के लिए आ रहे हैं. दो घंटे के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रखना है.