इस बार नौनिहालों के खून से लाल हुआ नवोदय चौक
नवगछिया : नारायणपुर राजमार्ग के नवोदय चौक का जिक्र होते ही लोगों सहम जाते हैं. पिछले एक साल में इस चौक पर सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग काल कवलित हो चुके हैं. पिछले माह इसी चौक पर ट्रक के नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हो गयी थी. लगभग एक वर्ष […]
नवगछिया : नारायणपुर राजमार्ग के नवोदय चौक का जिक्र होते ही लोगों सहम जाते हैं. पिछले एक साल में इस चौक पर सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग काल कवलित हो चुके हैं. पिछले माह इसी चौक पर ट्रक के नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हो गयी थी. लगभग एक वर्ष पहले नगरपाड़ा गांव के ही दो लोगों की मौत इसी चौक पर हो गयी थी. पिछले वर्ष एनएच को फोर लेन किया गया है. करीब एक किलोमीटर तक सड़क अतिक्रमण के कारण फोर लेन नहीं बन पायी है.
जहां तक फोर लेन सड़क है वहां पर वाहनों की रफ्तार अत्यधिक रहती है. जैसे ही संकरी सड़क पर वाहन उसी रफ्तार में प्रवेश करते हैं टर्न होने के कारण असंतुलित हो जाते है, जो दुर्घटना का कारण बनता है. स्थानीय लोग लंबे समय से नारायणपुर बस स्टैंड, नवोदय चौक और बीरबन्ना चौक पर हेवी ब्रेकर या पुलिस चेक पोस्ट देने की मांग कर रहे हैं. इस बार दो नौ निहालों की मौत से पूरा इलाका सन्न हो गया है. लोग पूछ रहे हैं आखिर क्या कसूर था दोनों छात्रों का. दोनों सुरक्षित तरीके से सड़क पार करने के लिए चाय पान की दुकान पर खड़े थे.