गंगा घाट पर लगेगा म्यूजिकल फव्वारा : डीएम

नवगछिया : अजगैवी मंदिर पुल पर निरीक्षण के दौरान डीएम ने गंगा घाट पर म्यूजिकल फव्वारा लगाने की बात कही. उन्होंने पदाधिकारियों से मेला पूर्व इसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीएम ने जानना चाहा कि गंगा में डुबकी लगाये बिना यदि वृद्ध कांवरिया चाहें तो घाट पर ही उन्हें गंगा जल कैसे उपलब्ध हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 6:56 AM

नवगछिया : अजगैवी मंदिर पुल पर निरीक्षण के दौरान डीएम ने गंगा घाट पर म्यूजिकल फव्वारा लगाने की बात कही. उन्होंने पदाधिकारियों से मेला पूर्व इसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीएम ने जानना चाहा कि गंगा में डुबकी लगाये बिना यदि वृद्ध कांवरिया चाहें तो घाट पर ही उन्हें गंगा जल कैसे उपलब्ध हो सकता है. इस पर पीएचइडी के अधिकारियों ने कहा कि टैंक में गंगा जल भर कर नल के माध्यम से कांवरियों को सुलभ तरीके से घाट पर ही उपलब्ध कराया जा सकता है.

कच्चे घाट की मरम्मत के लिए अधिकारियों ने 15 दिन पूर्व ही निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही. डीएम ने सीएस को निर्देश दिया कि मेला में डॉक्टर व एंबुलेंस की कमी नहीं हो, इसके लिए दूसरे जिला से भी संपर्क कर अभी से तैयारी शुरू कर दें.
धांधी बेलारी में कांवरियों को मिलेगी बेहतर व्यवस्था : मूसलधार वर्षा के बाद भी डीएम ने भागलपुर जिला की सीमा तक कच्चा कांवरिया पथ का निरीक्षण किया.
धांधी बेलारी में उन्होंने मनरेगा पीओ को मिट्टी भराने का निर्देश दिया. कांवरियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 10 अतिरिक्त शौचालय बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि भागलपुर जिला में एसएच-22 पूरी तरह से बन कर तैयार हो चुका है. मुंगेर जिला में काम बांकी है. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को मेला पूर्व सभी तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश दिया.
निरीक्षण में थे मौजूद : निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद, वरीय उपसमाहर्त्ता जितेंद्र प्रसाद, सीओ श्रीधर पांडेय, बीडीओ विशाल आनंद, नप कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अमित कुमार के अलावे सीएस, पीएचईडी, विद्युत, तारापुर सिंचाई प्रमंडल, पथ विभाग के अधिकारी सहित स्थानीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
श्रावणी मेला छोड़ शहर में पेयजल की व्यवस्था का जिम्मा नप का : नगर परिषद की सभापति दयावती देवी ने डीएम से गंगा घाट पर पेयजल उपलब्ध नहीं होने की शिकायत की. इस पर पीएचइडी के अधिकारियों ने कहा कि शहरी क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था नगर परिषद के जिम्मे है. डीएम ने कहा कि श्रावणी मेला को छोड़ शहरी क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध कराने का जिम्मा नप का है.
सुलतानगंज में पहली बार खुलेगा झारखंड सरकार का नियंत्रण कक्ष
सुलतानगंज में पहली बार झारखंड सरकार नियंत्रण कक्ष खोलेगी. इससे कांवरियों को बाबा मंदिर में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी 24 घंटे सुलतानगंज में ही मिलेगी. देवघर जिला प्रशासन ने भागलपुर जिला प्रशासन से इस पर पहल करने का आग्रह किया है. भागलपुर जिला प्रशासन नियंत्रण कक्ष खोलने के लिए देवघर जिला प्रशासन को स्थल उपलब्ध करायेगा. डीएम ने कहा कि झारखंड के सचिव से बात कर स्थल को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा. नियंत्रण कक्ष में देवघर जिला प्रशासन के कर्मी काम करेंगे. नियंत्रण कक्ष खुल जाने के बाद दोनों जिला प्रशासन को सूचना आदान-प्रदान करने में भी सहूलियत होगी. नियंत्रण कक्ष आधुनिक यंत्रों से लैस होगा.

Next Article

Exit mobile version