जिला विधिज्ञ संघ चुनाव: देर रात तक चला चुनाव प्रचार
भागलपुर: जिला विधिज्ञ संघ चुनाव की सारी तैयारी पूरी हो गयी है.शनिवार (18 जनवरी) को मतदान होगा. निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में कमेटी के सदस्यों पूरी तैयारी कर ली है. बिहार स्टेट बार काउंसिल ने भी चुनाव की देखरेख के लिए रामचरित्र यादव को पर्यवेक्षक के रूप में भेजा है. जिला विधिज्ञ […]
भागलपुर: जिला विधिज्ञ संघ चुनाव की सारी तैयारी पूरी हो गयी है.शनिवार (18 जनवरी) को मतदान होगा. निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में कमेटी के सदस्यों पूरी तैयारी कर ली है.
बिहार स्टेट बार काउंसिल ने भी चुनाव की देखरेख के लिए रामचरित्र यादव को पर्यवेक्षक के रूप में भेजा है. जिला विधिज्ञ संघ परिसर में कुल नौ मतदान केंद्र बनाये गये है, जिसमें 2690 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार की सुबह नौ बजे से मतदान शुरू होगा और साढ़े चार बजे तक चलेगा.
अंतिम दिन सबने झोंकी ताकत . अपनी जीत के लिए शुक्रवार की देर शाम तक प्रत्याशियों ने न्यायालय परिसर में प्रचार किया. प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान करने के लिए सभी अधिवक्ताओं से मिले. अध्यक्ष से लेकर कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत प्रचार कार्य में झोंक दी थी.
अधिवक्ता प्रत्याशी रात में अधिवक्ताओं के घरों पर जाकर मिले और अपने पक्ष में मतदान की अपील की. पूरा न्यायालय परिसर चुनाव मय हो गया था. चुनाव में प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान के लिए वरीय अधिवक्ता से लेकर युवा अधिवक्ताओं द्वारा बैठक हो रही थी. देर शाम अपने टेबल चुनाव प्रचार के बाद मतदान के दिन की तैयारी को लेकर भी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ बैठक करते देखे गये.