पांच से 10 रु में बिक रहा भांग का गोला
भागलपुर: शहर में नशे का कारोबार बूम पर है. नशेड़ियों का एक वर्ग ऐसा भी है जो पांच से दस रुपये में भांग का गोला खरीद कर मस्ती के आलम में डूब जा रहा है. ये मस्ती के गोले शहर के अमूमन हर चौक-चौराहे पर आपको मिल जायेंगे. पूर्ण शराबबंदी के बाद नशे के आदतियों […]
भागलपुर: शहर में नशे का कारोबार बूम पर है. नशेड़ियों का एक वर्ग ऐसा भी है जो पांच से दस रुपये में भांग का गोला खरीद कर मस्ती के आलम में डूब जा रहा है. ये मस्ती के गोले शहर के अमूमन हर चौक-चौराहे पर आपको मिल जायेंगे. पूर्ण शराबबंदी के बाद नशे के आदतियों ने नशे का ट्रेंड चेंज कर दिया. भांग का गोला कोतवाली चाैक, खलीफाबाग चौक, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक, भीखनपुर, नाथनगर, पटल बाबू रोड, रेलवे स्टेशन के बाहर खुले अथवा गुमटियों में बिक रहा है.
सादा से लेकर मेवायुक्त भांग का गोला है बाजार में : एक भांग का गोला बेचने वाले कारोबारी ने पहचान न बताने की शर्त पर बताया कि पांच रुपये वाले भांग का गोला सिर्फ भांग की पत्तियों को पीस कर बनाया गया है जबकि दस रुपये वाले भांग के गोला में काजू-बादाम व गरी भी मिलायी गयी है. उसने बताया कि वह रोेजाना 400-500 भांग का गोला बेंच ले रहा है.
इसके सेवन का अंदाज भी जुदा : भांग का सेवन करने का अंदाज भी अलग-अलग है. कुछ ऐसे हैं कि पानी के साथ ही भांग का गोला गटक जाते हैं तो कुछ लोग गन्ने, मौसमी व अन्य फलों के जूस के साथ मिलाकर पी रहे हैं. एक आदती ने बताया कि वह रोज सुबह भांग का गोला दूध के साथ मिलाकर घर पर ही लेता है.
गरीब तबका ज्यादा इसकी जद में : भांग का सेवन करने वाले ज्यादातर लोग ऐसे हैं जिनकी माली हैसियत अपेक्षाकृत कमजाेर है. इनमें से ज्यादातर रिक्शा-ठेलाचालक, मजदूर आदि हैं.