परवेज व मुकेश को जीत पर दी बधाई
पीरपैंती : जिला परिषद क्षेत्र संख्या 28 से निर्वाचित मो परवेज आलम व सन्हौला क्षेत्र संख्या 31 से जीते मुकेश राम को पीरपैंती पूर्वी उत्तरी के जिप सदस्य प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव ने बधाई दी है. परवेज आलम इसके पूर्व दस वर्षों तक राजगांव पंचायत के मुखिया रहे हैं. इस बार वहां अनुसूचित जनजाति […]
पीरपैंती : जिला परिषद क्षेत्र संख्या 28 से निर्वाचित मो परवेज आलम व सन्हौला क्षेत्र संख्या 31 से जीते मुकेश राम को पीरपैंती पूर्वी उत्तरी के जिप सदस्य प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव ने बधाई दी है. परवेज आलम इसके पूर्व दस वर्षों तक राजगांव पंचायत के मुखिया रहे हैं. इस बार वहां अनुसूचित जनजाति के लिए मुखिया पद आरक्षित हो जाने के कारण वह मुखिया का चुनाव नहीं लड़ सके. उन्होंने जिला परिषद का चुनाव लड़ा.