Loading election data...

डॉक्टरों की टीम ने शहाबुद्दीन को इलाज के लिए एम्स भेजने की सलाह दी

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में विशेष केंद्रीय कारा के अस्पताल में भरतीसीवानके पूर्वराजद सांसद मो शहाबुद्दीन का इलाज एम्स में होना तय हो गया है. शनिवार को मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने शहाबुद्दीन की बीमारी की जांच की थी. जेल प्रशासन को सौंपी गयी रिपोर्ट में डॉक्टर ने शहाबुद्दीन को बेहतर इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 7:37 PM

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में विशेष केंद्रीय कारा के अस्पताल में भरतीसीवानके पूर्वराजद सांसद मो शहाबुद्दीन का इलाज एम्स में होना तय हो गया है. शनिवार को मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने शहाबुद्दीन की बीमारी की जांच की थी. जेल प्रशासन को सौंपी गयी रिपोर्ट में डॉक्टर ने शहाबुद्दीन को बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजने की सलाह दी है.

इसकेसाथही शहाबुद्दीन को एम्स भेेजने की कवायद शुरू हो गयी है. एम्स भेजने के लिए सरकार की अनुमति जरूरी है. सूत्रों की मानें तो प्रोसेस में एक सप्ताह से ज्यादा समय लग सकता है. कमर दर्द से परेशान मो शहाबुद्दीन का इलाज पहले भी एम्स में किया जा चुका है.

गौर हो कि मो शहाबुद्दीन को 19 मई को सीवान जेल से विशेष केंद्रीय कारा लाया गया है. उन्हें तृतीय खंड में रखा गया. यहां आने के बाद से ही उनके कमर का दर्द बढ़ गया. बढ़ती बीमारी को देखते हुए उन्हें जेल अस्पताल में भरती कराया गया. उन्हें अस्पताल में चौकी उपलब्ध कराया गया है. फिलहाल शहाबुद्दीन को चलने-फिरने में भी दिक्कत महसूस हो रही है.

Next Article

Exit mobile version