ऑल इंडिया म्युनिसिपल वर्कर्स फेडरेशन के कन्वेंशन में दो सितंबर

भागलपुर : ऑल इंडिया म्युनिसिपल वर्कर्स फेडरेशन के आह्वान पर रविवार को पेंशनर समाज भवन में बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ का जोनल कन्वेंशन हुआ. अध्यक्षता महासंघ के जिला सचिव मनोज कृष्ण सहाय व लखीसराय महासंघ के अध्यक्ष सुरेंद्र मल्लिक ने संयुक्त रूप से की. महासंघ के महासचिव श्यामलाल प्रसाद ने कहा कि केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 6:53 AM

भागलपुर : ऑल इंडिया म्युनिसिपल वर्कर्स फेडरेशन के आह्वान पर रविवार को पेंशनर समाज भवन में बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ का जोनल कन्वेंशन हुआ. अध्यक्षता महासंघ के जिला सचिव मनोज कृष्ण सहाय व लखीसराय महासंघ के अध्यक्ष सुरेंद्र मल्लिक ने संयुक्त रूप से की. महासंघ के महासचिव श्यामलाल प्रसाद ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकारें कर्मचारी विरोधी हैं. श्रम कानूनों में मजदूर-कर्मचारी विरोधी संशोधन किया जा रहा है.

कर्मचारियों के हक-अधिकार छीने जा रहे हैं. एक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, खेत मजदूर सभा के जिला सचिव संजय मंडल, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य सचिव विष्णु कुमार मंडल, असंगठित कामगार महासंघ के राज्य सचिव सुभाष कुमार, संजय अनुरागी, विकास हरि आदि ने सभा को संबोधित किया. मौके पर पप्पू हरि, गोपाल हरि, सनातन हरि, किशोर हरि, सीताराम दास आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version