राहत : दिन भर उमस, शाम को बरसे बदरा

भागलपुर : दिन भर पसीने से तरबतर बदन व उसम से परेशान आवाम को शाम में राहत मिली. जब आसमां में छाये बदरा ने गरज व तेज हवाओं के साथ जम कर बरसे. हालांकि बारिश के बाद फिर से उमस ने लाेगों को परेशान किया. राहत की बात यह रही कि दीवारे व मकान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 6:59 AM

भागलपुर : दिन भर पसीने से तरबतर बदन व उसम से परेशान आवाम को शाम में राहत मिली. जब आसमां में छाये बदरा ने गरज व तेज हवाओं के साथ जम कर बरसे. हालांकि बारिश के बाद फिर से उमस ने लाेगों को परेशान किया. राहत की बात यह रही कि दीवारे व मकान की छतों की तपिश समाप्त होने से पंखों व कूलरों ने ठंडी हवा दी.

रविवार की शाम करीब छह बजे पूरब से आये बादल भागलपुर के आसमां में छा गये. पूर्वी हवाएं 50 किलोमीटर की रफ्तार से बहीं. जिससे आसमां में बिजली कड़की और गरज के साथ बौछारे पड़नी शुरू हो गयी. बारिश का दौर करीब आधे घंटे तक चला, जिससे शहर की गलियों-सड़कों पर नालियों का पानी बहने लगा.
उमस ने बढ़ायी गरमी, दिन का पारा चढ़ा : रविवार की रात में शनिवार की तरह की उमस व गरमी का रूख रहा. न्यूनतम तापमान रविवार की रात में 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को दिन भर भागलपुर के आसमां में बादल उमड़ते-घुमड़ते रहे, जिससे धूप-छांव का दौर दिन भर चला. आसमां में बादल रहने से लोगों को तपिश तो ज्यादा महसूस नहीं हुई, लेकिन उमस व गरमी ने खूब परेशान किया. यहीं कारण रहा की धूप न होने के बावजूद गरमी रविवार को बढ़ी और शनिवार की तुलना में 0.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो रविवार को अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दिन भर हवाएं 9.3 किलोमीटर की रफ्तार से पूर्वी बहीं, जिससे लोगों को पसीना ज्यादा आया. सोमवार को आर्दता 79 प्रतिशत रहा.
कल हो सकती है बारिश : मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी बारिश हो सकती है. फिर भी उमस लोगों को परेशान करेगा.

Next Article

Exit mobile version