विजय ढोलबज्जा व नीरो देवी खैरपुर की बनीं उपमुखिया

नवगछिया : नवगछिया प्रखंड कार्यालय में रविवार को दो पंचायतों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ बीडीओ राजीव कुमार रंजन ने दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह के बाद उपमुखिया व उपसरपंच के पदों का चुनाव कराया गया. ढोलबज्जा पंचायत से विजय पासवान उपमुखिया पद पर और उपसरपंच पद पर सरिता देवी निर्वाचित घोषित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 7:01 AM

नवगछिया : नवगछिया प्रखंड कार्यालय में रविवार को दो पंचायतों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ बीडीओ राजीव कुमार रंजन ने दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह के बाद उपमुखिया व उपसरपंच के पदों का चुनाव कराया गया. ढोलबज्जा पंचायत से विजय पासवान उपमुखिया पद पर और उपसरपंच पद पर सरिता देवी निर्वाचित घोषित किये गये. वहीं खैरपुर कदवा से उपमुखिया पद पर नीरो देवी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया.

पंचायत के उपसरपंच पद पर परमानंद शर्मा का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ. इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश प्रसाद और कृषि प्रसार पदाधिकारी अनिल कुमार भी मौजूद थे.

अजय भवनपुरा व हामिदा लोकमानपुर के उपमुखिया : खरीक . प्रखंड में निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने भवनपुरा और लोकमानपुर के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलायी. इसके बाद उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव कराया गया. अजय कुमार मिश्र भवनपुरा के उपमुखिया व राजनंद सिंह को उपसरपंच पद पर चयन किया गया. लोकमानपुर के उपमुखिया पद पर हामिदा खातून और कविता देवी को उपसरपंच निर्वाचित किया गया.

Next Article

Exit mobile version