राकेश, रघुवीर व रवि बने उपमुखिया

शैलेंद्र बने ताड़र पंचायत के उपमुखिया राहुल जनार्दन व परमेश्वर बने उपमुखिया पीरपैंती. प्रखंड कार्यालय के ट्रायसम भवन में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने तीन पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस अवसर पर रानी दियारा, एकचारी और मोहनपुर के वार्ड सदस्यों और पंचों ने क्रमश: उप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 7:01 AM

शैलेंद्र बने ताड़र पंचायत के उपमुखिया

राहुल जनार्दन व परमेश्वर बने उपमुखिया
पीरपैंती. प्रखंड कार्यालय के ट्रायसम भवन में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने तीन पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस अवसर पर रानी दियारा, एकचारी और मोहनपुर के वार्ड सदस्यों और पंचों ने क्रमश: उप मुखिया एवं उप सरपंच का भी चुनाव किया. रानी दियारा में उपमुखिया पद पर राहुल कुमार ने जीत दर्ज की. उपसरपंच पद पर अनीता देवी निर्विरोध चुनी गयीं.
एकचारी पंचायत में उपमुखिया पद पर जनार्दन मंडल तथा मोहनपुर पंचायत में उपमुखिया पद पर परमेश्वर मंडल निर्विरोध चुने गये. मोहनपुर पंचायत में उपसरपंच पद पर बच्ची मंडल निर्विरोध चुने गये जबकि एकचारी पंचायत के उप सरपंच पद पर राधे मंडल ने कपिल ऋषिदेव को 7-2 से हराकर जीत दर्ज की. सभी निर्वाचित उपमुखिया एवं उपसरपंच को मुखिया एवं सरपंच की मौजूदगी में निर्वाची पदाधिकारी ने प्रमाण पत्र वितरित किया.

Next Article

Exit mobile version