पति और ससुर ने गरदन पर पिस्तौल रख मारपीट की

भागलपुर : गोपालगंज में एक्सिस बैंक की असिस्टेंट मैनेजर पूर्वा सिंह ने अपने पति विक्रांत प्रियदर्शी, सास इन्दु सिंह और ससुर अरुण कुमार सिंह पर हथियार के बल पर मारपीट और छिनतई करने का आरोप लगाया है. पूर्वा सिंह ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवासी अपने पति, ससुर और सास के खिलाफ बरारी थाना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 5:24 AM

भागलपुर : गोपालगंज में एक्सिस बैंक की असिस्टेंट मैनेजर पूर्वा सिंह ने अपने पति विक्रांत प्रियदर्शी, सास इन्दु सिंह और ससुर अरुण कुमार सिंह पर हथियार के बल पर मारपीट और छिनतई करने का आरोप लगाया है. पूर्वा सिंह ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवासी अपने पति, ससुर और सास के खिलाफ बरारी थाना में मामला दर्ज कराया है. पूर्वा ने ससुराल वालों पर उसके गले से 75 हजार के सोने की चेन भी छीन लेने का आरोप लगाया है.

मैसेज कर बुलाया और मारपीट शुरू कर दी. पूर्वा ने कहा है कि सात मार्च 2014 को विक्रांत प्रियदर्शी के साथ उसकी शादी हुई. विक्रांत के पिता अरुण कुमार सिंह मूल रूप से मोतिहारी के रहने वाले हैं. अरुण अपने परिवार सहित बरारी स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते हैं. शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसके ससुराल वाले उससे पांच लाख रुपये मांगने लगे. पूर्वा के पिता ने अपने दामाद और समधी को समझाने की कोशिश की,
पर वे नहीं माने. इसके बाद पूर्वा ने छपरा व्यवहार न्यायालय में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करा दिया. विक्रांत हाइकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए गया. हाइकोर्ट से दोनों को बुलाया गया और मध्यस्थता केंद्र में दोनों के बीच समझौता करा दिया गया. विक्रांत से बांड पर हस्ताक्षर भी कराया गया. नौ जून को विक्रांत ने पूर्वा को मोबाइल पर मैसेज भेज कर बरारी बुलाया. पूर्वा 10 जून को विक्रांत के बरारी स्थित घर पर पहुंच गयी. उसके पहुंचने के बाद पति, ससुर और
सास ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी. जब उसने विरोध किया, तो विक्रांत ने उसे नीचे पटक दिया. ससुर अरुण कुमार सिंह ने उसके गले में पिस्टल सटा दिया. सभी ने पूर्वा को धमकी दी कि उसे केस उठाना होगा, नहीं तो वे उसकी हत्या कर देंगे. पूर्वा ने 11 जून को बरारी थाना में मामला दर्ज कराया है.
स्टांप पेपर भी हस्ताक्षर कर लिया : पूर्वा सिंह ने पुलिस को बताया है कि पति, सास एवं ससुर ने उसके साथ मारपीट कर पिस्तौल के बल पर स्टांप लगे पेपर पर जबरदस्ती हस्ताक्षर भी करा लिया. पूर्वा को भय है क उसके हस्ताक्षर किये पेपर का उसके ससुराल वाले गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. उसने यह भी कहा कि ससुराल वाले उसके सभी गहने पहले ही छीन चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version