जनप्रतिनिधियों काे विधायकों ने किया सम्मािनत

कहलगांव : कहलगांव विधायक सदानंद सिंह व पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान की अगुवाई में दोनोंं विधान सभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का एनटीपीसी के आम्रपाली भवन में सम्मान सह मिलन समारोह हुआ. पीरपैंती विधायक की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कहलगांव विधायक सदानंद सिंह व विशिष्ट अतिथि एनटीपीसी के समूह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 6:14 AM

कहलगांव : कहलगांव विधायक सदानंद सिंह व पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान की अगुवाई में दोनोंं विधान सभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का एनटीपीसी के आम्रपाली भवन में सम्मान सह मिलन समारोह हुआ. पीरपैंती विधायक की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कहलगांव विधायक सदानंद सिंह व विशिष्ट अतिथि एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक राकेश सैमुअल तथा अध्यक्ष ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

मुख्य अतिथि सदानंद सिंह ने उपस्थित निर्वाचित प्रतिनिधियों से पंचायती राज व्यवस्था के इतिहास को बताते हुए दलगत संबंधों से ऊपर उठ कर पंचायत की सेवा भावना से काम करने का आह्वान किया एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक राकेश सैमुअल ने बताया कि एनटीपीसी भी नैगम सामाजिक दायित्व के तहत गांवों के विकास में सतत् प्रयत्नशील रहता है. आगे भी कहलगांव परियोजना इस दिशा में कार्य करता रहेगा.

अपने अध्यक्षीय संबोधन में पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान ने निर्वाचित उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई दी और पंचायत चुनाव की सारी बातें भुला कर पंचायत के विकास पर ध्यान केंद्रीत करने की बात कही. कार्यक्रम को डॉ रामाश्रय मिस्त्री, देवनारायण दास, मो रिजवान, बासुकी यादव, शाहवाज आलम मुन्ना, निवर्तमान प्रमुख रानी देवी, मुखिया विपीन प्रसाद सिंह, प्रकाश रिख्यासन, रमेश रमण, रंजीत साह, आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version