भागलपुर : मानसून की आहट से दिन में बादल छाये रहे. सोमवार के मुकाबले मंगलवार के दिन गरमी से थोड़ी राहत हुई. लेकिन गरमी की मार बरकरार है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दोपहर बाद बारिश होने की पूरी संभावना है. पिछले पांच दिन में अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ चुकी है. 10 जून को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस था, तो यहीं तापमान मंगलवार को 33.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.
न्यूनतम तापमान भी 11 जून को 27 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले मंगलवार को 24.8 डिग्री सेल्सियस तक आ गया. हालांकि सोमवार को न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस था. मंगलवार को दिन भर आठ किलोमीटर की रफ्तार से उत्तर-पूर्वी हवा बही. मौसम विभाग ने कहा कि भागलपुर क्षेत्र में मौसम की मेहरबानी है. बुधवार को दोपहर बाद गरज के साथ बौछार पड़ सकती है.