डाॅक्टर यू नाथ आइसीयू में भरती, हालत स्थिर

भागलपुर : मंगलवार देर रात साढ़े आठ बजे सर्जन डॉक्टर यू नाथ को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के आइसीयू में भरती किया गया है. फिजिशियन डाॅ विनय कुमार की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. डाॅक्टर के अनुसार रात लगभग एक बजे उनकी स्थिति सामान्य हुई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 3:27 AM

भागलपुर : मंगलवार देर रात साढ़े आठ बजे सर्जन डॉक्टर यू नाथ को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के आइसीयू में भरती किया गया है. फिजिशियन डाॅ विनय कुमार की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. डाॅक्टर के अनुसार रात लगभग एक बजे उनकी स्थिति सामान्य हुई है. डाॅक्टर यू नाथ जब जेएलएनएमसीएच से लगभग ढाई बजे ड्यूटी कर घर लौटे, तो वे स्वस्थ्य थे.

मगर, शाम लगभग साढ़े सात बजे अचानक उनकी सांसें फूलने लगी. उन्होंने इसकी शिकायत पहले अपने परिवार के सदस्यों को दी. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने आनन-फानन में उन्हें लेकर मायागंज अस्पताल में भरती कराया. इमरजेंसी के चिकित्सकों की टीम ने इलाज शुरू किया. कई तरह की जांच की गयी और इसके बाद उन्हें आइसीयू में भरती किया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है.

Next Article

Exit mobile version