स्मृति ईरानी का विरोध करने वालों को बक्सर सांसद ने कार से उतर कर खदेड़ा

कहा, विरोध करनेे वाले कांग्रेस के गुंडे भागलपुुर : शिक्षा में आरक्षण खत्म करने, महंगाई को लेकर मंगलवार को भागलपुर आयी केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को एनएसयूआइ और यूथ कांग्रेस ने काला झंडा दिखाया और विरोध में नारे लगाये. टाउन हॉल में कार्यक्रम के िलए जा रहीं स्मृति ईरानी को शंकर टॉकिज चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 6:12 AM

कहा, विरोध करनेे वाले कांग्रेस के गुंडे

भागलपुुर : शिक्षा में आरक्षण खत्म करने, महंगाई को लेकर मंगलवार को भागलपुर आयी केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को एनएसयूआइ और यूथ कांग्रेस ने काला झंडा दिखाया और विरोध में नारे लगाये. टाउन हॉल में कार्यक्रम के िलए जा रहीं स्मृति ईरानी को शंकर टॉकिज चौक के पास काला झंडा दिखाया. काला झंडा दिखाने पर तुरंत सीआरपीएफ और स्कॉर्ट पार्टी के जवान एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं को हटाना शुरू किया.
तभी बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे कार से उतरे और विरोध करने वाले को खदेड़ दिया. उन्होंने कहा कि विरोध करनेवाले कांग्रेस के गुंडे हैं. काला झंडा दिखाने की बात पर दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गये. विरोध करनेे वालोें में राज आनंद, नीतीश आनंद, हरि ओम अग्रवाल, प्रीित कुमारी, सोनू राज आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version