कपिल का जयकिशन हत्याकांड से कनेक्शन तलाश रही पुलिस!

भागलपुर : कुख्यात कपिल यादव से पुलिस की पूछताछ जारी है. सूत्रों की मानें तो कपिल ने पुलिस के सामने कई राज उगले हैं. यह भी बताया जा रहा है कि जयकिशन हत्याकांड से भी कपिल का कुछ कनेक्शन है. वह इस हत्याकांड से किस तरह जुड़ा है यह तो पूछताछ पूरी होने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 5:58 AM

भागलपुर : कुख्यात कपिल यादव से पुलिस की पूछताछ जारी है. सूत्रों की मानें तो कपिल ने पुलिस के सामने कई राज उगले हैं. यह भी बताया जा रहा है कि जयकिशन हत्याकांड से भी कपिल का कुछ कनेक्शन है. वह इस हत्याकांड से किस तरह जुड़ा है यह तो पूछताछ पूरी होने के बाद ही पता चल पायेगा. पूछताछ में यह भी बात सामने आ रही है कि कपिल कुख्यात अपराधी सत्तन यादव गिरोह का सदस्य है. सत्तन यादव को पुलिस नहीं पहचानती.

उसका कोई फोटो भी पुलिस के पास नहीं. ऐसे में कपिल उसके गिरोह का सदस्य निकला, तो पुलिस के लिए सत्तन तक पहुंचना आसान हो जायेगा. मंगलवार को कपिल यादव को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बुधवार को उसकी पत्नी मधुसूदनपुर थाना आयी थी. कपिल ने और कुछ आपराधिक घटनाओं में शामिल होने की बात कुबूल की है.

कुख्यात अपराधी कपिल यादव से पुलिस की पूछताछ जारी
कपिल के सत्तन यादव गिरोह का सदस्य होने की आशंका
पुलिस के सामने और भी कई राज उगले हैं कपिल यादव ने

Next Article

Exit mobile version