क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग उद‍्घाटन

स्मार्ट सिटी चैलेंज कप. एमआर एकादश ने नागरिक एकादश को 38 रनों से हराया टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच टीचर्स एकादश ने एचडीएफसी बैंक एकादश से 65 रनों से जीता सीएमएस हाइस्कूल मैदान में बुधवार की शाम स्मार्ट सिटी चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ.इसमें नागरिक एकादश व एमआर एकादश की टीम विजयी रही. टूर्नामेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 6:03 AM

स्मार्ट सिटी चैलेंज कप. एमआर एकादश ने नागरिक एकादश को 38 रनों से हराया

टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच टीचर्स एकादश ने एचडीएफसी बैंक एकादश से 65 रनों से जीता
सीएमएस हाइस्कूल मैदान में बुधवार की शाम स्मार्ट सिटी चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ.इसमें नागरिक एकादश व एमआर एकादश की टीम विजयी रही. टूर्नामेंट 15 ओवर का था.
भागलपुर : सीएमएस हाइस्कूल मैदान में बुधवार की शाम स्मार्ट सिटी चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव एकादश ने नागरिक एकादश की टीम को 38 रनों से हरा कर जीत दर्ज की. दूसरे मैच में टीचर्स एकादश की टीम ने एचडीएफसी बैंक एकादश टीम को 65 रनों विकेट से हरा कर जीत का झंडा गाड़ा. टूनामेंट का उद‍्घाटन जोनल आइजी सुनील कुमार खोपड़े, प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू, नगर विधायक अजीत शर्मा ने बॉलिंग कर और महापौर दीपक भुवानियां व वार्ड पार्षद गुड्डू दुबे ने बॉलिंग कर किया.
जोनल आइजी ने महापौर के बॉल पर शानदार शॉट लगा कर और प्रमंडलीय आयुक्त और नगर विधायक अजीत शर्मा ने पार्षद के बॉल पर शानदार शॉट लगा कर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय देते हुए मैच का उद‍्घाटन किया. जोनल आइजी, प्रमंडलीय आयुक्त, नगर विधायक और महापौर ने भागलपुर स्मार्ट सिटी लिखे पोस्टर के साथ गुब्बारे के गुच्छे को आसमान में छोड़ कर सुख शांति और उत्साह व जोश का संदेश दिया. भागलपुर लिखा पोस्टर वाला गुब्बारे का गुच्छा आइजी व आयुक्त ने, स्मार्ट लिखा गुब्बारे को नगर विधायक और सिटी लिखे पोस्टर वाले गुब्बारे के गुच्छे को महापौर ने आसमान में छोड़ा.
इस दौरान मैदान पर शानदार आतिशबाजी हुई. चारों ओर खचाखच भरे दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट, बैंड बाजे के धुन और अासमान में झिलमिलाते पटाखों कि चिनगारियाें से पूरा मैदान खुशियों से झूम उठा. वार्ड पार्षद गुड्डू दुबे ने आगत अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया. माउंट एसिसि के नन्हें बच्चे ने तिरंगा लेकर मां तुझे सलाम गीत पर शानदार डांस पेश कर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी.
एमआर एकादश ने जीता टॉस
टूर्नामेंट का पहला मैच नागरिक एकादश व मेडिकल रिप्रजेंटेटिव एकादश टीम के बीच खेला गया. मेडिकल रिप्रजेंटेटिव टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पूरी टीम 15 ओवर में 151 रन बनाकर आउट हो गई. एमआर एकादश की ओर से रोिहत ने सर्वाधिक 54 रन बनाएं. वहीं नागरिक एकादश की ओर से महेन्द्र ने तीन िवकेट िलये. जवाब में नागरिक एकादश की टीम 15 ओवर में 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
इस तरह एमआर एकादश ने 38 रनों से मैच जीत लिया. वहीं दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीचर्स एलेवन ने दस ओवर में 150 रन बनाये. टीम की ओर से विपीन मंडल ने सर्वाधिक 88 रन बनाये. इसमें शानदार गगनचुंबी छक्के और क्लासवाले चौके शािमल थे. जवाब में शुरू से ही एचडीएफसी एलेवन लड़खड़ाती नजर आयी. पूरी टीम 10 ओवर में 85 रन का ही स्कोर खड़ा कर सकी. मैच में िनर्णायक की भूिमका मेजर अजीत िसंह और नरेन्द्र यादव ने िनभाया.
न प्रयोगशाला, न कक्षा फिर भी पढ़ते हैं छात्र
कौन है अध्यक्ष व सचिव
अध्यक्ष के निधन से पद रिक्त, सचिव महाविद्यालय के प्राचार्य हैं.
कॉलेज एक नजर में
वर्ग कक्ष 8
प्राचार्य कक्ष 1
कार्यालय 1
प्रयोगशाला 0
उपकरण 0
खेलकूद सामग्री 0
कंप्यूटर 01 (लेकिन उपयोग
नहीं होता)
किस विषय में कितने शिक्षक
गृह विज्ञान व मनोविज्ञान : 0
अन्य विषयों में : एक-एक
कर्मचारी : 10
वर्तमान में 11वीं पास छात्र-छात्राओं की संख्या 186
12वीं में पास छात्र-छात्राओं की संख्या 100

Next Article

Exit mobile version