दिन भर उमस, शाम में फुहारें

भागलपुर : मानसून की आहट से मौसम के तेवर नरम किंतु उमस लिये है. गुरुवार को भी दिन-रात का पारा सामान्य से बहुत नीचे रहा, जिससे दिन ठंडा, लेकिन उमस लिये हुये था. शाम को पड़ी बारिश की फुहारों ने शाम को ठंडा-ठंडा, कूल-कूल कर दिया. मौसम विभाग का कहना है यह मानसून से पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 4:58 AM

भागलपुर : मानसून की आहट से मौसम के तेवर नरम किंतु उमस लिये है. गुरुवार को भी दिन-रात का पारा सामान्य से बहुत नीचे रहा, जिससे दिन ठंडा, लेकिन उमस लिये हुये था. शाम को पड़ी बारिश की फुहारों ने शाम को ठंडा-ठंडा, कूल-कूल कर दिया. मौसम विभाग का कहना है यह मानसून से पहले की प्री मानसून का असर है. इसके कारण कभी धूप, कभी बदरी या फिर बारिश होती रहेगी.

गुरुवार को दिन भर 7.7 किलोमीटर की रफ्तार से उत्तर-पूर्वी हवाओं के चलने से गरमी के तेवर कूल थे, लेकिन आसमां में दिन भर बादल रहने से लोगों को उमस ने परेशान किया. हां पंखों व कूलरों ने दिन भर ठंडी-ठंडी हवाएं दी. गुरुवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे था. न्यूनतम तापमान भी 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा,

जो इस माह के सामान्य तापमान से साढ़े चार डिग्री सेल्सियस नीचे था. सामान्य से नीचे पारा रहने के कारण लोगों को घरों-कार्यालयाें में चलने वाले पंखे-कूलर के कारण गरमी का एहसास नहीं हुआ. लेकिन जिन्होंने घर-कार्यालय से बाहर का रूख किया उन्हें भारी उमस का सामना करना पड़ा. कारण आसमां में दक्षिण-पूर्व से आये बादलों का छाना था. भारी उमस व उत्तर-पूर्वी हवाओं के कारण शाम करीब छह बजे बारिश की बौछारे पड़ी. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 4.4 एमएम बारिश हुई है. गुरुवार को आर्दता 95 प्रतिशत रहा.

अभी धूप-बदली और फुहारों के बीच बीतेगा दिन

मौसम विभाग के अनुसार अभी दो-तीन दिन मौसम का रूख ऐसे ही रहेगा. कभी बदली तो कभी धूप. कभी मानसून की आहट में मौसम बदलेगा और बौछारें तन-मन को सुकून देगी.

अधिकतम-न्यूनतम तापमान में जारी है गिरावट

Next Article

Exit mobile version