profilePicture

आपूर्ति में आ रही दिक्कत, गोदाम प्रभारी बनायें रोस्टर

भागलपुर : जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी ने कहा कि प्रखंड में राशन आपूर्ति में दिक्कत आ रही है. गोदाम के सही समय पर नहीं खोलने से अनाज उठाव नहीं होता है. इसके लिए एसएफसी गोदाम प्रभारी रोस्टर बना लें. वे अपने वेश्म में गुरुवार को आपूर्ति की समीक्षा कर रही थीं. उन्होंने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 4:59 AM

भागलपुर : जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी ने कहा कि प्रखंड में राशन आपूर्ति में दिक्कत आ रही है. गोदाम के सही समय पर नहीं खोलने से अनाज उठाव नहीं होता है. इसके लिए एसएफसी गोदाम प्रभारी रोस्टर बना लें. वे अपने वेश्म में गुरुवार को आपूर्ति की समीक्षा कर रही थीं. उन्होंने बताया कि बागबाड़ी,

सबौर और गोराडीह में गोदाम प्रभारी के रूप में एक ही व्यक्ति कार्यरत हैं. इससे गोदाम प्रभारी और डीएसडी संवेदक के बीच अनाज उठाव को लेकर तालमेल नहीं हो रहा है. इसका असर डीलर तक राशन पहुंचने में होता है. उन्होंने कहा कि एफसीआइ रैक प्वाइंट से अनाज उठाव प्रभावित होने से डीएसडी भी प्रभारी हुआ है. उन्होंने कहा कि डीएसडी संवेदक को बकाया राशि में से 50 फीसदी भुगतान हो गया है.

फरवरी-मार्च का वितरण, डीलर से मई का मांगा पैसा
सदर भागलपुर क्षेत्र में उपभोक्ता को फरवरी-मार्च का राशन वितरण हो रहा है. जबकि नवगछिया में अप्रैल और कहलगांव में मार्च का राशन दिया जा रहा है. इस तरह की लेटलतीफ आपूर्ति के बीच डीलर से मई के अलॉटमेंट का पैसा देने का निर्देश दिया गया.
राशन कार्ड सर्वे के काम में तेजी लायें
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने राशन कार्ड सर्वे के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. प्रखंड स्तर पर आपूर्ति निरीक्षक सर्वे के नोडल प्रभारी हैं. पंचायत चुनाव के कारण सर्वे का काम प्रभावित हो गया था.

Next Article

Exit mobile version