शहरी पीएचसी को मिले 11 डॉक्टर

मिली सुविधा. एलोपैथिक चिकित्सक में अभाव में यूपीएचसी कम पहुंचते थे मरीज राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत भागलपुर के आठ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनाती के लिए 11 डॉक्टर मिले हैं. इनमें से सात फुल टाइम और चार पार्ट टाइम चिकित्सक हैं. इनकी नियुक्ति के बाद आयुष चिकित्सकों के भरोसे चल रहे यूपीएचसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 5:02 AM

मिली सुविधा. एलोपैथिक चिकित्सक में अभाव में यूपीएचसी कम पहुंचते थे मरीज

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत भागलपुर के आठ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनाती के लिए 11 डॉक्टर मिले हैं. इनमें से सात फुल टाइम और चार पार्ट टाइम चिकित्सक हैं. इनकी नियुक्ति के बाद आयुष चिकित्सकों के भरोसे चल रहे यूपीएचसी (शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) पर एलोपैथिक चिकित्सकों से लोग इलाज करा सकेंगे.
भागलपुर : शहर में चंपानगर, बुधिया अस्पताल नाथनगर, किलाघाट छावनी कोठी, रेकाबगंज, बरारी, सच्चिदानगर, मोहद्दीनगर(मिरजानहाट दुर्गा स्थान के पास), हुसैनाबाद में अर्बन पीएचसी स्थापित है. इनमें से यूपीएचसी मोहद्दीनगर एवं बुधिया अस्पताल नाथनगर सरकारी भवन एवं यूपीएचसी चंपानगर वृद्धाश्रम में संचालित हैं. बाकी केंद्र किराये के भवन में चल रहा है. इन केंद्रों पर आयुष चिकित्सकों की तैनाती तो थी लेकिन एलोपैथिक चिकित्सकों की नियुक्ति न होने से मलिन बस्तियों के मरीज यहां पर अपेक्षाकृत कम आते हैं.
ये है फुलटाइम चिकित्सक
क्षेत्रीय अवर निदेशक स्वास्थ्य भागलपुर प्रमंडल डॉ ओम प्रकाश प्रसाद ने बताया कि भागलपुर के सभी आठ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने सात फुलटाइम एलोपैथिक डॉक्टर क्रमश: डॉ मुसर्रत अख्तर, डॉ शाहिन बानो, डॉ प्रभात रंजन, डॉ संजय कुमार राम, डॉ विकास कुमार, डॉ मो वाजिद हुसैन, डॉ पंकज कुमार तथा चार पार्टटाइम चिकित्सक क्रमश: डॉ मनोज कुमार, डॉ रोहित कुमार, डॉ गजेंद्र कुमार व डॉ श्रीकांत आजाद को नियुक्त किया है. ये सभी चिकित्सक संविदा पर नियुक्त किये गये हैं.
53 उषा भी होंगी नियुक्त : इन शहरी पीएचसी तक शहर के मलिन बस्तियों में रहने वाले मरीजों को पहुंचाने एवं इलाज के उद्देश्य से शहरी पीएचसी पर 53 उषा(अरबन सोशल वर्कर एक्टिविस्ट) की नियुक्ति की जायेगी. इनमें से 36 उषा का चयन कर लिया गया है जबकि 17 का होना बाकी है.

Next Article

Exit mobile version