बेबी, सदानंद व मुकेश बने उपमुखिया

कहलगांव : प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को वंशीपुर, लगमा व सलेमपुर सैनी पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बीडीओ रज्जन लाल निगम ने शपथ दिलायी. वंशीपुर की उपमुखिया बेबी देवी तथा सलेमपुर की उपसरपंच गीता देवी का चयन गुप्त मतदान से हुआ. वहीं वंशीपुर की उपसरपंच सुमन देवी, लगमा के उपमुखिया सदानंद यादव, उपसरपंच अमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 5:06 AM

कहलगांव : प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को वंशीपुर, लगमा व सलेमपुर सैनी पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बीडीओ रज्जन लाल निगम ने शपथ दिलायी. वंशीपुर की उपमुखिया बेबी देवी तथा सलेमपुर की उपसरपंच गीता देवी का चयन गुप्त मतदान से हुआ. वहीं वंशीपुर की उपसरपंच सुमन देवी, लगमा के उपमुखिया सदानंद यादव, उपसरपंच अमित कुमार यादव व सलेमपुर सैनी के उपमुखिया मुकेश तांती निर्विरोध निर्वाचित हुए.

मिथिलेश, बसीम व बेताब बने उपमुखिया : पीरपैंती. सिल्क प्रशिक्षण केंद्र में महेशराम, पीरपैंती व माणिकपुर पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डाॅ राकेश गुप्ता ने शपथ दिलायी. इसके बाद उपमुखिया व उपसरपंच पद पर चुनाव कराया गया. महेशराम पंचायत के मुखिया पति राजद नेता रंजीत साह के प्रयास से मिथिलेश कुमार यादव निर्विरोध उपमुखिया बने और विमला देवी सर्वसम्मति से उपसरपंच चुनी गयीं.
माणिकपुर पंचायत के उपमुखिया पद पर मो बसीम रजा ने सुचित मंडल को एक मत से हराया तथा उपसरपंच पद पर मो सोहेल ने लॉटार से सुजीता देवी को पराजित किया. पीरपैंती पंचायत में मो बेताब ने बीबी रौशन को हरा कर उपसरपंच पद पर कब्जा जमाया. मौके पर विशेश्वर चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, शिवराज मल्लिक, संजय कुमार आदि उपस्थित थे.
खेरैहिया के पवन व किसनपुर के डेजी बनी उपमुखिया : सुलतानगंज . बीडीओ विशाल आनंद ने प्रतिनिधियों को शपथ दिलायी. इसके बाद हुए चुनाव में खेरैहिया के पवन कुमार सिंह को उपमुखिया व फूला यादव निर्विरोध उपरसरपंच बने.किसनपुर में उपमुखिया डेजी देवी बनी. उपसरपंच का चुनाव नहीं हो पाया.
तेलघी में सविता बनीं उपमुखिया व रजनीश उपसरपंच : खरीक. तेलघी और उसमानपुर पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिघियों को गुरूवार को प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने शपथ दिलायी. तेलघी पंचायत के उपमुखिया पद पर सविता देवी व उपसरपंच पद पर कुमार रजनीश जीते. उसमानपुर पंचायत से मो एहबान उपमुखिया बने. योगेन्द्र दास निर्विरोध निर्वाचित हुए.
पत्नी सरपंच और पति उपसरपंच : नवगछिया . खगड़ा पंचायत में पत्नी सरपंच और पति उपसरपंच पद पर काबिज हो गये. निर्वाचित सरपंच वंदना साहू के पति करुणा शंकर साहू उपसरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए.
गोराडीह के बीडीओ ने मुखिया पति पर दर्ज करायी प्राथमिकी : गोराडीह. प्रखंड की अगरपुर पंचायत की मुखिया हेना तनवीर के पति तनवीर हसन के खिलाफ बीडीओ ने सरकारी काम में बाधा डालने व धमकी देने का आरोप लगाते थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष विजयचंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बीडीओ रेणु रानी गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को तरछा दामूचक पंचायत के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण हो रहा था. इसी दौरान अगरपुर की मुखिया के पति तनवीर हसन आये और पूर्व मुखिया पर योजना की राशि निकालने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. इस दौरान उन्होंने देख लेने की धमकी भी दी.

Next Article

Exit mobile version