बताइये, गवर्नर की गाड़ी में क्या नहीं होता

भागलपुर : गवर्नर की गाड़ी में क्या नहीं होता. चीफ जस्टिस की गाड़ी में क्या होता और क्या नहीं होता है. नो पार्किंग का साइन क्या है. तमाम तरह के सवाल पूछे जा रहे थे सिपाही और हवलदार चालकों से. सिपाही चालकों का हवलदार में और हवलदार चालकों का जमादार में प्रमोशन को लेकर गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 5:08 AM

भागलपुर : गवर्नर की गाड़ी में क्या नहीं होता. चीफ जस्टिस की गाड़ी में क्या होता और क्या नहीं होता है. नो पार्किंग का साइन क्या है. तमाम तरह के सवाल पूछे जा रहे थे सिपाही और हवलदार चालकों से. सिपाही चालकों का हवलदार में और हवलदार चालकों का जमादार में प्रमोशन को लेकर गुरुवार को पुलिस लाइन में उनका टेस्ट लिया गया. भागलपुर रेंज डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा, एसएसपी मनोज कुमार और सीटीएस प्राचार्य ने चालाकों का टेस्ट लिया.

चालकों से ट्रैफिक साइन और वाहनों के पार्ट्स के बारे में भी पूछा गया. सवाल पूछे जाने पर कुछ के तो पसीने छूट गये और कुछ ने तुरंत जवाब दिया.

ड्राइविंग टेस्ट में कुछ फेल हुए.चालकों से पुलिस लाइन में वाहन को चला कर भी दिखाने को कहा गया. उन्हें बैक करना था और कम जगह में एक गोले के बीच से गाड़ी निकालना था. ज्यादातर चालकों ने तो गाड़ी उससे निकाल लिया पर कुछ ने लाइन को टच किया, जिससे उन्हें करार दिया गया. अभी फाइनल रिजल्ट नहीं निकला है.
योग दिवस पर विभिन्न स्थानों पर होंगे योगासन व अन्य आयोजन

Next Article

Exit mobile version