बंद पड़े शवदाह गृह को निगम चलायेगा पीपीपी माेड पर

शवदाह गृह को फिर से नया करेगा चार माह में नगर निगम पीपीपी माेड पर बंद पड़े शवदाह गृह को चालू करायेगा. इस मोड पर कोई कंपनी चलाना चाहती है तो वह निगम आकर संपर्क कर सकताी है. निगम शवदाह गृह को पूरी तरह बनाकर तैयार करेगा. अभी शवदाह गृह का कई भाग क्षतिग्रस्त हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 4:19 AM

शवदाह गृह को फिर से नया करेगा चार माह में

नगर निगम पीपीपी माेड पर बंद पड़े शवदाह गृह को चालू करायेगा. इस मोड पर कोई कंपनी चलाना चाहती है तो वह निगम आकर संपर्क कर सकताी है. निगम शवदाह गृह को पूरी तरह बनाकर तैयार करेगा. अभी शवदाह गृह का कई भाग क्षतिग्रस्त हो गया है.
अवनीश कुमार सिंह,
नगर आयुक्त भागलपुर
नहीं सुधरी शहर की सफाई व्यवस्था, तो होगा आंदोलन
सफाई काे लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
भागलपुर : कचरे की ढेर पर खड़े शहर में सफाई व्यवस्था की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राजेश वर्मा अपने सहयोगियों के साथ शुक्रवार को नगर आयुक्त से मिले. नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन के जरिये राजेश वर्मा ने कहा कि अगर जल्द ही शहर को कचरा से मुक्त नहीं किया गया तो वे जनांदोलन करेंगे.
श्री वर्मा ने कहा कि अगर नगर निगम प्रशासन सफाई करने की ठान ले तो ये मुश्किल काम नहीं है. अगर इसमें नगर निगम को उनकी जरूरत पड़ी तो वे अपनी टीम के साथ तैयार रहेंगे. इस अवसर पर रोशन सिंह, संदीप सिन्हा, कौशल कुमार, राहुल कुमार, नवनीत पाठक, पंकज भारती, रोहित शंकर आदि की मौजूदगी रही.

Next Article

Exit mobile version