अनुमंडल अस्पताल में लगा रक्त दान शिविर
नवगछिया : अनुमंडल अस्पताल में शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में सीएनजीएन के सदस्यों व अन्य लोगों ने रक्तदान किया. मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व अस्पताल के अधीक्षक डॉ बीपी राय ने कहा कि स्थानीय लोगों का सहयोग मिले तो इस तरह का कैंप नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में बराबर लगाया […]
नवगछिया : अनुमंडल अस्पताल में शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में सीएनजीएन के सदस्यों व अन्य लोगों ने रक्तदान किया. मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व अस्पताल के अधीक्षक डॉ बीपी राय ने कहा कि स्थानीय लोगों का सहयोग मिले तो इस तरह का कैंप नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में बराबर लगाया जायेगा. बाल भारती के अध्यक्ष पवन सर्राफ ने संस्था के कार्य की सराहना की.
लायंस क्लब के कमलेश अग्रवाल, विनोद रुंगटा ने रक्तदान को जीवन दान देने के जैसा कार्य बताया. मौके पर क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के प्रवक्ता अशोक केडिया, विक्रम भूडोलिया ने रक्तदान किया. कार्यक्रम में अनुमंडल अस्पताल के बड़ा बाबू अंजनी कुमार, अजय कुमार सिंह, विभाष सिंह आदि मौजूद थे.
अधिकारियों ने की ब्लड बैंक की जांच : नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल स्थिति बंद पड़े ब्लड बैंक का निरीक्षण शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी डाॅ दिव्या सिंह और डाॅ रेखा झा ने किया. दोनों अधिकारियों ने कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. दोनों ने कहा कि जल्द ब्लड बैंक चालू होने की संभावना है.