ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौत शव उठाने वाला भी कोई नहीं

घोघा : घोघा रेलवे स्टेशन से पश्चिम आॅउटर सिगनल के पास गुरुवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से एक लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. शव की पहचान नही हो पायी है. शव अभी भी दुर्घटना स्थल पर ही है. ऑउटर सिग्नल के पास के संत नगर फुलकिया के लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 4:28 AM

घोघा : घोघा रेलवे स्टेशन से पश्चिम आॅउटर सिगनल के पास गुरुवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से एक लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. शव की पहचान नही हो पायी है. शव अभी भी दुर्घटना स्थल पर ही है. ऑउटर सिग्नल के पास के संत नगर फुलकिया के लोगों ने बताया कि लाश से अब बदबू निकल रही है. घोघा स्टेशन को सूचना देने पर भी अब तक शव उठाने पुलिस नहीं पहुंची है.

विक्रमशिला सेतु पर मिली युवक की लाश : नवगछिया . परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पर शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात युवक की लाश लावारिस अवस्था में मिली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल में कराया. शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस को आशंका है कि युवक की मौत किसी वाहन से गिरने के कारण हो गयी है. देर शाम थानाध्यक्ष एके आजाद ने कहा कि युवक के पास मिले कुछ सामानों से पता चलता है कि युवक किसी वाहन का खलासी होगा. उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version