गोपाल मंडल पर आवास बोर्ड करेगा केस

भागलपुर : गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ बरारी में आवास बोर्ड की जमीन व मकान पर कब्जा करने के मामले में अतिक्रमण करने का मुकदमा चलेगा. इसके लिए बिहार राज्य आवास बोर्ड के विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी ने आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है. अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 4:31 AM

भागलपुर : गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ बरारी में आवास बोर्ड की जमीन व मकान पर कब्जा करने के मामले में अतिक्रमण करने का मुकदमा चलेगा. इसके लिए बिहार राज्य आवास बोर्ड के विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी ने आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है. अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन से सहयोग लिया जायेगा और

गोपाल मंडल पर…
अतिक्रमित भूमि से मकान और अस्थायी निर्माण हटाया जायेगा. विभाग ने अतिक्रमण मुक्त कराने में विफल रहनेवाले पदाधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. अतिक्रमण मामले को लेकर पूर्व में भी विभागीय पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा जा चुका है.
कोर्ट में निष्कासन वाद दायर किया जायेगा
बोर्ड की संपत्ति को अतिक्रमण मुक्त करा कर सक्षम प्राधिकार के कोर्ट में निष्कासन वाद दायर किया जायेगा. मामले में आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता ने अपने स्तर से जांच की थी. राज्य आवास बोर्ड को भेजे रिपोर्ट में उल्लेख था कि विधायक ने लंबे समय से आवास बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर रखा है. वहां के पक्के मकान और जमीन पर अस्थायी झोपड़ी आदि खाली करने के लिए पहले दो बार नोटिस भी दिया गया. मगर नोटिस पर गौर नहीं किया गया था.
झोपड़ी में गाय और पक्के मकान में रहते हैं लाेग
आवास बोर्ड की जांच रिपोर्ट के मुताबिक, विधायक गोपाल मंडल ने काफी पहले से राजकीय पॉलीटेक्निक के पास सेक्टर-5 में कुल चार हजार वर्ग फुट जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है. इसमें वहां पर अस्थायी झोपड़ी बनी हुई है. इसमें गाय आदि रखे जा रहे हैं. वहीं आवास बोर्ड की प्रस्तावित सड़क की जमीन पर पक्का मकान बना दिया है, जहां उनका कार्यालय चल रहा है. इसका रकबा 900 वर्ग फुट है.
बिहार राज्य आवास बोर्ड के विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी ने दिया आदेश
अतिक्रमण करने का होगा मामला दर्ज
अतिक्रमण हटाने में विफल रहनेवाले पदाधिकारी के
खिलाफ भी होगी कार्रवाई
मामले को ले पूर्व में भी
विभागीय पदाधिकारी से पूछा
जा चुका है स्पष्टीकरण
आवास बोर्ड की जमीन पर झोपड़ी बनी है, वहां पर मवेशी की देखरेख करनेवाले लोग रहते हैं. कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है. जब विभाग का निर्देश होगा तो मैं खुद इन चीजों को हटा लूंगा. पहले कोई नोटिस नहीं भेजा गया. वे लोग झूठ बोल रहे हैं.
मुख्यालय का निर्देश अतिक्रमण मामले को लेकर है. लेकिन इस बारे में पत्र नहीं आया है. शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी.
राम भवन सिंह, कार्यपालक अभियंता, आवास बोर्ड, भागलपुर

Next Article

Exit mobile version