विशेष केंद्रीय कारा में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का लिया हाल चाल
Advertisement
डीडीसी ने जाना शहाबुद्दीन का हाल
विशेष केंद्रीय कारा में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का लिया हाल चाल भागलपुर : डीडीसी ने शनिवार को तीनों जेल का निरीक्षण किया. जेल में बंदी दरबार लगाया और बंदियों की शिकायत सुनी. जेल प्रशासन ने बताया कि डीडीसी ने सबसे पहले शहीद जुब्बा सहनी जेल का निरीक्षण किया. यहां के सभी वार्डों में रह […]
भागलपुर : डीडीसी ने शनिवार को तीनों जेल का निरीक्षण किया. जेल में बंदी दरबार लगाया और बंदियों की शिकायत सुनी. जेल प्रशासन ने बताया कि डीडीसी ने सबसे पहले शहीद जुब्बा सहनी जेल का निरीक्षण किया. यहां के सभी वार्डों में रह रहे बंदियों को मिल रही सुविधा की जांच की. वे फैक्टरी, भोजनालय व अन्य जगहों पर गये.
जांचोपरांत जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया. वहीं बंदी दरबार में बंदियों के इलाज, ट्रांसफर, कोर्ट में पेशी आदि की कई शिकायतों से रूबरू हुए. जेल सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी जेल का निरीक्षण करनेवाले थे. लेकिन किसी कार्य में व्यस्तता के कारण डीडीसी ने जेल का निरीक्षण किया.जेल अधीक्षक नीरज झा ने बताया कि डीडीसी पहले सेंट्रल जेल, उसके बाद महिला कारा और उसके बाद विशेष केंद्रीय कारा गये. सेंट्रल जेल में बंदियों के सभी वार्ड का निरीक्षण किया.
विशेष केंद्रीय कारा में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से भी मुलाकात कर हाल जाना. बंदी दरबार में बंदियों ने मुलाकाती शेड, विभिन्न जेलों से आने वाले एससी , इलाज, ट्रांसफर, भोजन आदि की समस्या की बतायी. डीडीसी ने बंदियों को समस्या समाधान करने की बात कही.
प्रशासन की ओर से जेल का निरीक्षण किया जाने का कई मतलब निकाले जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो जेल प्रशासन का भले ही यह जेल का नियमित निरीक्षण कार्यक्रम हो, लेकिन इसे पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के एम्स भेजे की कड़ी से जोड़ कर देखा जा रहा है. शुक्रवार को पटना से हेल्थ निदेशक की टीम ने जेल आकर शहाबुद्दीन की स्वास्थ जांच की थी और रिपोर्ट लेकर पटना लौट गये थे. बताया जा रहा था कि पूर्व सांसद की स्वास्थ रिपाेर्ट के आधार पर ही उन्हें एम्स भेजने का निर्णय किया जायेगा.
जेल अधीक्षक ने बताया कि पूर्व सांसद को पटना भेजने का अभी तक कोई निर्देश नहीं मिला है. निर्देश प्राप्त होने के बाद ही कुछ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement