डाक कर्मचारियों को सिखाया ग्राहकों से बरताव करने के तरीके

प्रधान डाकघर में आयोजित हुई व्यावहारिक कौशल पर कर्मशाला प्रोजेक्टर के जरिये केंद्रीय मंत्री ने दी पोस्टल पेमेंट बैंक के विषय पर जानकारी भागलपुर : प्रधान डाकघर परिसर में शनिवार को डाक अधिकारियों और कर्मचारियों के व्यावहारिक कौशल पर कर्मशाला का अायोजन किया गया. अध्यक्षता डाक अधीक्षक डीके झा ने की. कार्यशाला में बताया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2016 5:06 AM

प्रधान डाकघर में आयोजित हुई व्यावहारिक कौशल पर कर्मशाला

प्रोजेक्टर के जरिये केंद्रीय मंत्री ने दी पोस्टल पेमेंट बैंक के विषय पर जानकारी
भागलपुर : प्रधान डाकघर परिसर में शनिवार को डाक अधिकारियों और कर्मचारियों के व्यावहारिक कौशल पर कर्मशाला का अायोजन किया गया. अध्यक्षता डाक अधीक्षक डीके झा ने की. कार्यशाला में बताया गया कि ग्राहकों से कैसे बरताव किया जाये. ग्राहकों के आधार कार्ड और मोबाइल नंबर को खातों में जोड़ने का प्रशिक्षण दिया गया. वहीं प्रोजेक्टर पर केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने पोस्टल पेमेंट बैंक के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
ग्रामीण क्षेत्र में डाक विभाग पोस्टल पेमेंट बैंक जनता के बीच अपनी पहुंच कैसे बनायेगा और इस पर विभाग की क्या सोच है इस पर जानकारी दी गयी. निर्देश दिया कि 15 जुलाई 2016 तक जितने भी खाते हैं, उसमें आधार और मोबाइल नंबर निश्चित दर्ज करवायें. कार्यशाला में पोस्टमास्टर एसकेपी सिन्हा, सिस्टम एडमिन, डाक निरीक्षक सहित डाक प्रमंडल के लगभग 110 अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version