अवध-असम एक्सप्रेस से टकराया ट्रैक्टर, चालक की गयी जान
नवगछिया (भागलपुर) : कटिहार-बरौनी रेलखंड पर नवगछिया स्टेशन से करीब दो किमी दूर रसलपुर ढाले के पास मानव रहित समपार फाटक पर अवध-असम डाउन ट्रेन से एक ट्रैक्टर टकरा गया. इसमें ट्रैक्टर के परखचे उड़ गये और ट्रैक्टर के चालक की मौत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर कई टुकड़ों में बंट गया […]
नवगछिया (भागलपुर) : कटिहार-बरौनी रेलखंड पर नवगछिया स्टेशन से करीब दो किमी दूर रसलपुर ढाले के पास मानव रहित समपार फाटक पर अवध-असम डाउन ट्रेन से एक ट्रैक्टर टकरा गया. इसमें ट्रैक्टर के परखचे उड़ गये और ट्रैक्टर के चालक की मौत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर कई टुकड़ों में बंट गया और उसका मलवा ट्रेन के इंजन में फंस गया. चालक नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी गांव निवासी मो अफरोज उर्फ गूलो (28) है.
ट्रेन के किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है. हादसे के बाद करीब एक घंटे तक रेलखंड बाधित रहा.