सीबीएसइ और बिहार बोर्ड की 12 वीं के रिजल्ट की घोषणा के बाद नामांकन फार्म खरीदने की कुछ दिन पूर्व छात्रों की भीड़ कॉलेजों में उमड़ी थी. अब कॉलेज पार्ट वन में नामांकन सूची जारी करेंगे. रविवार को मारवाड़ी कॉलेज ने अपनी पहली सूची जारी की है. दूसरी सूची में ओबीसी छात्राओं का कट ऑफ लिस्ट जारी किया जायेगा.मारवाड़ी कॉलेज में स्नातक पार्ट वन की कक्षा पांच जुलाई से आरंभ होगी. पहली कक्षा कुलपति व प्रतिकुलपति लेंगे.
भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज ने सत्र 2016-17 के लिए पार्ट वन में नामांकन की पहली चयन सूची जारी कर दी है. बीकॉम, गणित, भौतिकी विज्ञान, रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान, इतिहास में कट ऑफ लिस्ट 74 से लेकर 60 फीसदी अंक तक गया है. समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, अंगरेजी, हिंदी, बंगाली, उर्दू, मैथिली, आइआरपीएम दर्शनशास्त्र, सांख्यिकी व वनस्पतिशास्त्र में आवेदन कर चुके छात्र-छात्राओं का नामांकन सीधे किया जायेगा. उक्त विषयों के लिए चार जुलाई तक फॉर्म कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं.
दूसरी सूची में ओबीसी छात्राओं का कट ऑफ लिस्ट जारी किया जायेगा. मारवाड़ी कॉलेज की प्राचार्या डॉ निशा राय ने बताया कि स्नातक पार्ट वन की कक्षा पांच जुलाई से आरंभ होगी. नामांकित सभी छात्र-छात्राओं को कक्षा में अनिवार्य रूप से उपस्थिति होना है. उन्होंने बताया कि पहली कक्षा कुलपति व प्रतिकुलपति लेंगे.
मारवाड़ी कॉलेज से पासआउट छात्रों का कट ऑफ मार्क्स (%)
विषय जेनरल एसटी एससी बीसी-वन बीसी-टू
बीकॉम 61.60 58.40 45.00 54.00 55.20
गणित 74.00 57.00 45.00 68.00 67.00
भौतिक विज्ञान 67.00 64.00 54.00 61.00 65.00
रसायन विज्ञान 65.00 60.00 53.00 60.00 58.00
जंतु विज्ञान 63.00 58.00 45.00 53.00 57.00
इतिहास 60.00 — 51.00 55.00 55.00
राजनीति विज्ञान 50.00 — 45.00 45.00 45.00
अर्थशास्त्र 52.00 48.00 45.00 48.00 49.00
मारवाड़ी कॉलेज से पास आउट साइंस से आर्ट्स रखने वाले छात्रों के लिए
इतिहास 66.00 —– 57.00 61.00 61.00
अर्थशास्त्र 58.20 54.00 46.00 54.00 54.60
अन्य कॉलेज-स्कूलों से पासआउट छात्रों का कट ऑफ मार्क्स (%)
विषय जेनरल एसटी एससी बीसी-वन बीसी-टू
बीकॉम आॅनर्स 67.60 64.40 45.00 60.00 61.20
गणित 80.00 63.00 51.00 74.00 73.00
भौतिक विज्ञान 73.00 70.00 60.00 67.00 71.00
रसायन विज्ञान 71.00 66.00 59.00 66.00 64.00
जंतु विज्ञान 69.00 64.00 51.00 59.00 63.00
इतिहास 66.00 — 57.00 61.00 61.00
राजनीति विज्ञान 56.00 — 46.00 51.00 51.00
अर्थशास्त्र 58.00 54.00 46.00 54.00 55.00
साइंस से आर्ट्स रखने वाले अन्य कॉलेज के छात्रों के लिए कट आफॅ मार्क (%)
विषय जेनरल एसटी एससी बीसी-वन बीसी-टू
इतिहास 72.00 67.80 63.00 67.00 67.00
अर्थशास्त्र 64.20 60.00 52.00 60.00 60.60